मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में 2018 में शिवराज ने नहीं बनने दी थी सरकार, जानिए क्यों BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कही ये बात - Kailash Vijaywargiya on cm shivraj

BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि MP में 2018 में भाजपा की सरकार बन जाती लेकिन शिवराज ने जल्दबाजी से काम लिया. दरअसल विजयवर्गीय एक शादी समारोह में शामिल होने ग्वालियर आए थे, जहां उन्होंने ये बात कही. इसी के साथ विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' को मनोरंजन का साधन बताया और दावा किया है कि कांग्रेस गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन करेगी. (Kailash Vijaywargiya on cm shivraj)(MP Politics News)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 5, 2022, 8:55 AM IST

ग्वालियर।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को कहा कि, अगर 2018 के विधानसभा चुनावों के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस्तीफा नहीं दिया होता तो पार्टी राज्य में सरकार बना लेती. वह कांग्रेस के विंध्य और चंबल क्षेत्र में मजबूत होने के सवाल का जवाब दे रहे थे. भाजपा नेता ने कहा कि इसी तरह के दावे वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले भी किए जा रहे थे, लेकिन भगवा पार्टी ने इन क्षेत्रों में अपना झंडा फहराया था. (Kailash Vijaywargiya on cm shivraj)

शिवराज जी ने जल्दबाजी से काम लिया:विजयवर्गीय ने कहा, "वर्ष 2018 में हमारी सरकार बन जाती, क्योंकि हमें अधिक मत मिले थे, लेकिन शिवराज जी ने जल्दबाजी से काम लिया." विजयवर्गीय ने कहा कि पार्टी ने अंतत: डेढ़ साल बाद (ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में बगावत के बाद कमलनाथ-नीत कांग्रेस सरकार गिरने पर) सरकार बनाई। उनसे पूछा गया कि चौहान ने किस तरह की जल्दबाजी की तो उन्होंने कहा,"(चुनाव नतीजों के बाद) इस्तीफा देकर." (MP Politics News)

Bharat Jodo Yatra MP: विजयवर्गीय ने राहुल पर कसा तंज, कहा- भारत जोड़ो यात्रा मनोरंजन का साधन

भारत जोड़ो यात्रा केवल मनोरंजन का साधन:उल्लेखनीय है कि विजयवर्गीय, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और चौहान मुरैना में एक भाजपा नेता के परिवार में आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेने के क्रम में ग्वालियर आए थे, जहां विजयवर्गीय ने उम्मीद जताई कि भाजपा वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में भी सत्ता कायम रखेगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बारे में उन्होंने कहा कि, "इससे केवल लोगों का मनोरंजन हो रहा है और इसका फायदा विपक्षी पार्टी (कांग्रेस) को नहीं होगा." भाजपा नेता ने कहा कि, "राहुल गांधी को लोग गंभीरता से नहीं लेते." उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन करेगी, बाद में जब विजयवर्गीय के 2018 चुनाव को लेकर की गई टिप्पणी के बारे में सिंधिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चौहान के नेतृत्व में ही वर्ष 2023 में पार्टी विजय पताका फहराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details