मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैलाश विजयवर्गीय का बयान, सिंधिया के आने से मजबूत हुई भाजपा, अस्तित्व खो चुकी है कांग्रेस

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ करते हुए कहा कि उनके आने से भाजपा और मजबूत हो गई है. वहीं कांग्रेस पर तंज करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस देश में अपना अस्तित्व खो चुकी है.

Kailash Vijayvargiya visit gwalior
कैलाश विजयवर्गीय का बयान

By

Published : Apr 13, 2023, 12:41 PM IST

Updated : Apr 13, 2023, 1:27 PM IST

कैलाश विजयवर्गीय का बयान

ग्वालियर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला किया. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ''15 महीने की कमलनाथ सरकार ने जनता का विश्वास खोया था. कांग्रेस मध्यप्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में अपना अस्तित्व खो चुकी है.'' उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ करते हुए कहा कि ''सिंधिया के भाजपा में आने के बाद हमारी ताकत बढ़ी है, हम अच्छे तरीके से आगामी विधानसभा में सीटें जीतने वाले हैं.''

भाजपा में नए लोगों को मौका मिलता है: वहीं, केंद्र मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद बीजेपी के कई बड़े नेता नाराज चल रहे हैं, इसको लेकर उन्होंने कहा कि ''कोई भी नेता हाशिये पर नहीं है. जयभान सिंह पवैया महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य के सह प्रभारी है तो वहीं प्रभात झा अभी प्रदेश के दौरे पर हैं. सबके पास पार्टी का काम है.'' उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में नए लोगों को मौका मिलता है और ग्वालियर चंबल अंचल में नए लोग तैयार हो रहे हैं. इसलिए सब कार्यकर्ता हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं, लेकिन सीनियर लीडर और ज्यादा महत्वपूर्ण हैं.''

Also Read: राजनीति से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

ओबीसी समाज के साथ करेंगे बैठक:वहीं, ट्रांसजेंडर आरक्षण के विरोध में आए ओबीसी समाज पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ''हम ओबीसी समाज के साथ बैठेंगे तो उन्हें समझा देंगे, इससे बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है.'' गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज ग्वालियर आए और थोड़ी देर रुकने के बाद वह भिंड जिले के लिए रवाना हो गए है. जहां अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे और उसके बाद वह सीधे दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे.

कैलाश विजयवर्गीय को दिखाए काले झंडे: अल्प प्रवास के लिए ग्वालियर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय को आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाने की कोशिश की. कैलाश विजयवर्गीय द्वारा लड़कियों के पहनावे को लेकर दिए गए बयान के विरोध में आप पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष वहां पहुंची और काले झंडे दिखाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस से भी जमकर झूमा झपटी हुई. पुलिस ने आप पार्टी के नेताओं को रोकने की कोशिश की लेकिन वह वहां पर खड़े रहे. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने आम आदमी के नेताओं को रोके रखा, उसके बाद कैलाश विजयवर्गीय का काफिला बाहर निकला. गौरतलब है कि अभी हाल में ही बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश ऊपरी वर्गीय लड़कियों के पहनावे को लेकर एक विवादित बयान दिया था उसके बाद आम आदमी पार्टी लगातार इस बयान का विरोध प्रदर्शन कर रही है.

Last Updated : Apr 13, 2023, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details