ग्वालियर।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कुछ देर के लिए ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व मंत्री एवं बीजेपी नेता जय भान पवैया से उनके घर जाकर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नए संसद भवन का पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन करने पर विरोध कर रहे लोगों को आड़े हाथों लिया. बता दें कि नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विधि-विधान और वैदिक पद्धति से रविवार को लोकार्पण किया, लेकिन कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं. विरोधी दलों पर तंज कसते हुए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "यह लोग आम लोगों से जुड़े हुए नहीं हैं इसलिए जनता भी इनका विरोध कर रही है. कुछ कार्य ऐसे होते हैं, जिसमें राजनीति से ऊपर उठकर काम किया जाता है. देश का आम आदमी नए संसद भवन को अपने बीच पाकर खुश है."
दिग्विजय सिंह पर बीजेपी का हमला: ग्वालियर दौरे पर पहुंचे BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस में जब तक दिग्विजय सिंह हैं, तब तक भारतीय जनता पार्टी के लिए कोई चुनौती नहीं है. कांग्रेस पार्टी को उनके चेहरे से ही टिकट नहीं मिलते हैं. सबको पता है कि दिग्विजय सिंह के शासनकाल में सड़कों की स्थिति क्या थी पूरे प्रदेश में अंधेरा छाया हुआ था."