ग्वालियर।बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राम मंदिर जमीन मामले में हो रहे घोटाले से साफ इन्कार किया है. उन्होंने इसे कांग्रेस ब्रांड साधु-संत की करतूत करार दी है. इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और केजरीवाल को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि दरअसल, रामजन्म भूमि के कारण जो लाभ बीजेपी को मिल रहा है. उससे राजनीतिक दल परेशान हैं. इसलिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, केजरीवाल जैसे लोग सवाल उठा रहे हैं.
राम मंदिर जमीन पर विजयवर्गीय का बयान -'आप' के सवाल बेकार, कांग्रेस-ब्रांड साधु संत हैं ये जो बना रहे हैं बात
BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आप के सवालों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. कांग्रेस की कही में भी उन्हें दम नहीं लगता है. हां दावा इतना जरूर है कि उनकी पार्टी को जन समर्थन भरपूर मिल रहा है और ये तो कांग्रेस ब्रांड साधु संत हैं जिन्होंने भ्रम जाल फैला रखा है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
फिर बोले दिग्विजय - राम लला! इनके लिए तो बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया
डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर महासचिव का अजीबो-गरीब बयान
डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने अजीबो गरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम तो संगठन के लोग हैं. यह सवाल तो सत्ता में बैठे लोगों से पूछिए. दुनिया अब ग्लोबल बाजार है. अब किसी एक शहर या एक प्रदेश में महंगाई नहीं है, बल्कि पूरे विश्व पर इसका असर है.