मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिस तरह वायुसेना ने सर्जिकल अटैक किया, उसी तरह चुनाव में बीजेपी कांग्रेस पर करेगी- कैलाश विजयवर्गीय

महबूबा मुफ्ती के बयान पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जो भारत का झंडा छोड़कर दुश्मन देश का झंडा थामेगा उसका हाथ शरीर से अलग कर दिया जाएगा.

By

Published : Feb 27, 2019, 3:32 PM IST

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

ग्वालियर। भिंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए ग्वालियर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद वह भिंड के लिए रवाना हो गये.

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय


मीडिया से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गी ने कहा कि जिस तरीके से सेना ने पाकिस्तान पर सर्जिकल अटैक किया है. उसी तरह आने वाले लोकसभा में बीजेपी कांग्रेस पर सर्जिकल अटैक करेगी. सर्जिकल अटैक से बीजेपी को राजनीतिक लाभ मिलने के सवाल पर कहा कि बीजेपी कोई भी काम राजनीतिक लाभ-हानि के लिए नहीं करती है, यह मुद्दा देश सुरक्षा के लिए था और जन भावनाओं को ध्यान रखते हुए यह कदम उठाया गया.


वहीं महबूबा मुफ्ती धारा धारा 35A और 370 में बदलाव करने पर कश्मीरी युवाओं के भारतीय झंडा छोड़ दूसरा झंडा थामने के बयान पर उन्होंने कहा कि भारतीय सेना धमकियों से नहीं डरती है. यदि कोई भारत का झंडा छोड़कर दुश्मन देश का झंडा थामेगा उसका हाथ उसके शरीर पर रहेगा या नहीं, यह पता नहीं है.


वहीं ग्वालियर चंबल संभाग में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार पर उन्होंने कहा तब की परिस्थिति कुछ अलग थी. कांग्रेस सिंधिया सीएम को चेहरा बता कर चुनाव लड़ा था लेकिन बाद में कमलनाथ और दिग्विजय ने जिस तरीके से षड्यंत्र पूर्वक सिंधिया को मध्यप्रदेश की राजनीति से बाहर कर दिया. उसके बाद जनता सब समझ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details