ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टस के निरीक्षण पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुरैना में हुई घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि वह शनिवार को मृतक के परिजनों से मिल चुके हैं और उन्हें सरकार से हर संभव मदद दिलाने के लिए प्रयासरत हैं.
दरअसल कांग्रेस मुरैना में हुए शराब कांड को लेकर विपक्ष भाजपा सरकार को हर तरफ से घेरना चाहती है. इसके लिए उसने मुरैना में महापंचायत करने की घोषणा की है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह कमलनाथ के अलावा अन्य लोग मौजूद रहने वाले हैं. वहीं निरीक्षण के दौरान इससे जुड़े सवाल पूछे जाने पर सिंधिया ने कहा कि 'कांग्रेस नाटक-नौटंकी के अलावा कुछ नहीं कर रही है उसके डेढ़ साल के कार्यकाल में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, कांग्रेस के समय में ही शराब माफिया, रेत माफिया और अन्य माफिया प्रदेश में पनपे थे, अब कांग्रेस पीड़ित लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रही है.'
सांसद का कहना है कि 'कांग्रेस की महा पंचायत, पंचायत तो छोड़िए, प्रदेश के लिए कभी कुछ किया है, कांग्रेस सिर्फ नौटंकी करने के लिए मुरैना आ रही है.'