मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोरखी देवघर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कुल देवी की पूजा कर विजयदशमी की दी शुभकामनाएं

विजयदशमी के अवसर पर गोरखी स्थित देवघर में बीजेपी नेता व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया राज शाही पोशाक पहनकर पूजा अर्चना करने पहुंचे, जहां उन्होंने अपने कुल देवी देवताओ की पूजा अर्चना की.

Jyotiraditya Scindia worshiped in Gorkhi Devghar
गोरखी देवघर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की पूजा

By

Published : Oct 25, 2020, 8:11 PM IST

ग्वालियर।विजयदशमी के अवसर पर गोरखी स्थित देवघर में बीजेपी नेता व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया राज शाही पोशाक पहनकर पूजा अर्चना करने पहुंचे. जहां उन्होंने अपने कुल देवी देवताओं की पूजा अर्चना की. इस दौरान सिंधिया ने पूरे वक्त मास्क पहने रखा.

गोरखी देवघर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की पूजा

पूजा के बाद सिंधिया राजपरिवार के प्रतीक ध्वज और शस्त्रों का पूजन किया. इसके बाद सिंधिया अपनी कुल देवी के दर्शन करने मांढरे वाली माता के दरबार पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी कुलदेवी का आशीर्वाद लिया. उसके बाद उन्होंने प्रदेश के लोगों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी.

गोरखी देवघर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की पूजा

बता दें सिंधिया परिवार का मुखिया अपने किसी भी फैसले से पहले और बाद में अपने कुलदेवता गोरखी स्थित देवघर और पूर्वजों की छत्री पर जरूर जाता है. राज्यसभा जाने से पहले भी ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया और दादी स्वर्गीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया की समाधि स्थल पर पहुंचकर आशीर्वाद ले चुके थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details