ग्वालियर। एमपी कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अयोध्या मामले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने जो निर्णय दिया है, उसका सभी को सम्मान करना चाहिए. इस फैसले के बाद राजनीति समाप्त हुई है और अमन-चैन कायम हुआ है. अब प्रगति और विकास के मुद्दे पर काम होना चाहिए क्योंकि जो फैसला सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया है, वह स्वागत योग्य है.
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्यः सिंधिया - supreme court verdict on ayodhya case
ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अयोध्या मामले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि राजनीति समाप्त अब विकास होना चाहिए.
एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया दिग्वजिय सिंह के उस बयान पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए, जिसमें दिग्विजय सिंह ने बाबरी विध्वंस के आरोपियों को सजा देने की बात एक ट्वीट के जरिए कही थी. सिंधिया ने एक सवाल पर कहा है कि वह कभी भी किसी और के मुद्दे पर जवाब नहीं देते.
पीसीसी चीफ की रेस में खुद नाम होने के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि राजनीति वह जनसेवा के लिए करते हैं. उन्हें किसी पद की लालसा नहीं रहती. महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर सिंधिया ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार को लेकर असमंजस है, इसमें कोई दो राय नहीं. जनमत बीजेपी और शिवसेना को मिला है, लेकिन अब बड़ी विचित्र स्थिति बन गई है, जिसका कांग्रेस जल्द निष्कर्ष निकलेगी. फिलहाल ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के दौरे पर हैं. वे यहां कांग्रेस के प्रतिनिधि सम्मेलन और सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.