ग्वालियर।बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कोटेश्वर महादेव मंदिर और धूमेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर महादेव की पूजा-अर्चना की. सिंधिया ने कहा कि भगवान से उन्होंने सभी की सुख समृद्धि और क्षेत्र के विकास की प्रार्थना की है. साथ ही कोरोना वायरस से जल्द से जल्द मुक्ति दिलाने के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना - धूमेश्वर महादेव मंदिर
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कोटेश्वर महादेव मंदिर और धूमेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किए. उन्होंने भगवान शिव से सभी के सुख समृद्धि की प्रार्थना की है.
सिंधिया ने महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना
अचलेश्वर धाम की अपरंपार लीला, शिवलिंग के सामने कमजोर पड़ गई थी सिंधिया रियासत की सेना
सिंधिया के साथ कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. दोनों मंदिरों का निर्माण तत्कालीन सिंधिया शासकों ने कराया था. यहां हर शिवरात्रि पर विशाल मेला लगता है.