कर्नाटक के एग्जिट पोल पर सिंधिया का बयान, जनता के पोल पर भरोसा, BJP की बनेगी सरकार - कर्नाटक एग्जिट पोल पर सिंधिया का बयान
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने कर्नाटक चुनाव पर आए एग्जिट पोल पर बयान दिया. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि उन्हें एग्जिट पोल नहीं बल्कि जनता के पोल पर भरोसा है.
दिग्विजय सिंह
By
Published : May 11, 2023, 5:12 PM IST
एग्जिट पोल पर सिंधिया का बयान
ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं. जहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. कर्नाटक चुनाव को लेकर आ रहे एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आया है. सिंधिया ने एग्जिट पोल को लेकर कहा है कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा एग्जिट पोल नहीं जनता के पोल के आधार पर हमें पूरा विश्वास है कि 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.
एग्जिट नहीं जनता के पोल पर भरोसा: कर्नाटक में मतदान के बाद अब एग्जिट पोल आना शुरू हो गए हैं. जिसमें कांग्रेस बहुमत में है, तो वहीं कई एग्जिट पोल ऐसे हैं जो बीजेपी को बढ़त देने की बात कर रहे हैं. इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. वहीं बीजेपी दावा कर रही है कि वह कर्नाटक में अपनी सरकार बना रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस का दावा है कि उनकी सरकार बन रही है. इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया से जब मीडिया ने पूछा तो उन्होंने कहा की जनता का एग्जिट पोल सबसे बड़ा होता है. जनता के हिसाब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है.
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक:बता दें आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर आए हुए हैं. जहां उन्होंने विकास कार्यों को लेकर कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक आयोजित की. जिसमें सिंधिया अधिकारियों पर नाराज होते हुए नजर आए. बैठक में सिंधिया ने अधिकारियों से कहा कि 1000 बिस्तर के अस्पताल में गड़बड़ी नजर आ रही है. उसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा मरीजों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए स्वयं अधिकारी वहां जाकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें.
अधिकारियों को दिए निर्देश: ग्वालियर जिले में बिगड़ती व्यवस्था को लेकर उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की और इस दौरान ट्रैफिक से राहत पाने के लिए विस्तृत प्लान तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. बैठक में जिले के विकास कार्यों को लेकर सिंधिया ने एक-एक कर मामले पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा ग्वालियर लगातार प्रगति की ओर बढ़ रहा है. यही कारण है कि शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए देश में पीएम नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रयासरत हैं. कुछ दिन बाद ग्वालियर में एक भव्य इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा, तो वहीं ग्वालियर का रेलवे स्टेशन भी देश के चुनिंदा रेलवे स्टेशन में शुमार हो जाएगा.