मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के चंबल अंचल दौरे पर सिंधिया का बयान, कहा- हम उनका स्वागत करेंगे - राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया

उपचुनाव को लेकर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आने वाले उपचुनाव में जनता सही निर्णय लेगी. आगामी उपचुनाव में हमारी विकासवादी सोच है हम किसी को निपटाने के लिए चुनाव में नहीं जा रहे हैं.

scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Sep 3, 2020, 6:50 PM IST

ग्वालियर।राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुएकमलनाथ के ग्वालियर दौरे को लेकर कहा कि,हम ग्वालियर के लोग हैं और यहां के लोग "अतिथि देवो भव" परंपरा पर विश्वास रखते हैं, यदि कमलनाथ ग्वालियर आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

विधानसभा उपचुनाव को लेकरराज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आने वाले उपचुनाव में जनता सही निर्णय लेगी. आगामी उपचुनाव में हमारी विकासवादी सोच है, हम किसी को निपटाने के लिए चुनाव में नहीं जा रहे हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि बीजेपी सरकार हमेशा विकास की बात करती है. यही कारण है कि जब से मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है, चाहे चंबल एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट की बात हो या ग्वालियर में एलिवेटेड सड़क बनाने की, इस तरह के तमाम बड़े प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं और आने वाले समय में इस तरह के तमाम बड़े प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है, जो कि जल्द स्वीकृत होकर धरातल पर नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details