मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिर गरजा बीजेपी का नया 'टाइगर', 'नाइंसाफी हुई, तो झंडा उठाकर सड़क पर उतरेंगे' - बीजेपी सदस्यता अभियान

बीजेपी के सदस्यता अभियान के लिए ग्वालियर पहुंचे सिंधिया आक्रामक अंदाज में नजर आए. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, विकास और प्रगति करना ही मेरे जीवन का लक्ष्य है, कुर्सी पर मुझे कभी मोह नहीं रहा. जब कभी भी किसी से नाइंसाफी होगी तो मैं झंडा उठाकर सड़क पर उतर जाउंगा.

Jyotiraditya Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Aug 24, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 5:27 PM IST

ग्वालियर। राज्य में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, इनमें से 16 सीटें ग्वालियर- चंबल इलाके से आती हैं. यह क्षेत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाला माना जाता है. ऐसे में बीजेपी के सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के लिए ग्वालियर के दौरे पर पहुंचे सिंधिया आक्रामक अंदाज में नजर आए. उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस में जो हो रहा है, वो कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं, हमारी सरकार विकास के लिए लगातार प्रतिबद्ध है'.

उन्होंने कहा कि, 'विकास और प्रगति करना ही मेरे जीवन का लक्ष्य है, कुर्सी पर मुझे कभी मोह नहीं रहा. जब कभी भी किसी से नाइंसाफी होगी, तो मैं झंडा उठाकर सड़क पर उतरुंगा'. बीजेपी के सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम पर कहा कि, 'आज तक लगभग पचास हजार कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. मेरा एक-एक कार्यकर्ता मेरा मेरे साथ खड़ा है और विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है'. वहीं बीजेपी के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के ट्वीट को लेकर सिंधिया से दो बार सवाल किया गया, लेकिन वह हर बार सवाल को टाल गए.

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया
Last Updated : Aug 24, 2020, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details