मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री कमलनाथ को सिंधिया की दो टूक, कहा- चैन नहीं लेने दूंगा - jyotiraditya scindia raise questions

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भले ही 15 साल बाद सूबे की सत्ता में वापसी कर ली हो, लेकिन अभी भी पार्टी कई खेमों में बंटी हुई नजर आ रही है. अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश सरकार के काम काज पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

मुख्यमंत्री कमलनाथ को सिंधिया की दो टूक

By

Published : Sep 3, 2019, 6:00 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर जारी सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है. अवैध उत्खनन पर उन्होंने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. साथ ही कर्जमाफी पर कहा कि अगर किसानों का कर्ज माफ नहीं होगा, तो वे सरकार को चैन नहीं लेने देंगे.

मुख्यमंत्री कमलनाथ को सिंधिया की दो टूक

ग्वालियर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सिंधिया ने दो टूक कहा दिया, कि जिस उद्देश्य को लेकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई थी वो अब तक पूरा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन रुकना चाहिए. ऐसा नहीं होता तो वे खुद मैदान में उतरेंगे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बड़े शर्म कि बात है कि मध्यप्रदेश में लगातार अवैध उत्खनन हो रहा है. जिस पर रोक लगनी चाहिए. अगर जल्द ही रोक नहीं लगती, तो वे खुद इसके खिलाफ झंडा उठाएंगे.

गौरतलब है कि इस समय पीसीसी चीफ के पद को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कई खेमों में बंटी नजर आ रही है. सिंधिया और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का गुट आमने- सामने है. यही कारण है कि दोनों गुट के नेता एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details