ग्वालियर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर जारी सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है. अवैध उत्खनन पर उन्होंने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. साथ ही कर्जमाफी पर कहा कि अगर किसानों का कर्ज माफ नहीं होगा, तो वे सरकार को चैन नहीं लेने देंगे.
ग्वालियर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सिंधिया ने दो टूक कहा दिया, कि जिस उद्देश्य को लेकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई थी वो अब तक पूरा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन रुकना चाहिए. ऐसा नहीं होता तो वे खुद मैदान में उतरेंगे.