ग्वालियर।केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ग्वालियर खेल महोत्सव में जाते वक्त ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में पहुंच गए, जहां युवक खेल की प्रैक्टिस कर रहै थे. मैदान में पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिच पर पहुंचकर हाथ में बल्ला थामा और उन्होंने साथ में मौजूद ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को गेंद थमाकर बोलिंग करने को कहा. फिर क्या था सिंधिया ने जमकर चौके और छक्के लगानां शुरू कर दिए और लोग तालियां बजाने लगे, ये गेम उन्होंने टेनिस की बॉल से खेला. बता दें कि इस समय रूप सिंह स्टेडियम में ग्वालियर खेल महोत्सव का कार्यक्रम हो रहा है, इसके शुभारम्भ सत्र के बाद यह मैत्री मैच खेला जाएगा.(jyotiraditya scindia played cricket)
खेल के क्षेत्र में देश में असीम संभावनाएं:मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, "हमारे देश में खेलों के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं और प्रधानमंत्री जी के यही प्रयास है कि भारत विश्व पटल पर हर क्षेत्र में उभरे. मध्य प्रदेश के युवा खेल में लगातार रुचि ले रहे हैं और यही कारण है कि प्रदेश के संस्थापक देश का भी नाम रोशन कर रहे हैं."