ग्वालियर। जिले में एक बार फिर बीजेपी के पोस्टरों से सिंधिया गायब नजर आए हैं. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का जन्मदिन है. इस मौके पर शहर भर में उनके समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं की फोटो लगी हैं, लेकिन बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो गायब है. इससे पहले भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जो विज्ञापन छपवाया था. सिंधिया की फोटो उसमें भी गायब थी.
ऐसा दूसरी बार हुआ जब बीजेपी के पोस्टर में सिंधिया का फोटो नहीं लगाया गया है. इस मामले में बीजेपी का कोई भी नेता बोलने के लिए तैयार नहीं है. वहीं इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है बीजेपी में इस समय एक म्यान में दो तलवार कैसे रह सकती हैं. यह असंभव है. उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल-अंचल में बीजेपी का बॉस केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हैं और ऐसे में कार्यकर्ता दूसरे बड़े नेता को कैसे अपना मान सकते हैं. जो अपना दल बदल कर आया हो.