ग्वालियर।राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने ग्वालियर के रेलवे स्टेशन के पास स्थापित रक्षा अनुसंधान व विकास स्थापना यानी डीआरडीओ लैब के जल्द से जल्द स्थापना और उसके आसपास निर्माण के दायरे में 200 मीटर के प्रतिबंध को घटाकर 10 मीटर करने की सिफारिश की है.
संपत्तियां टूटने का मंडरा रहा खतरा
गौरतलब है कि ग्वालियर में डीआरडीओ लैब को लेकर लंबे समय से जद्दोजहद जारी है. नियम अनुसार लैब के आसपास 200 मीटर की परिधि में किसी भी तरह के निर्माण की मनाही है, लेकिन ग्वालियर में डीआरडीओ के आसपास करीब 11000 करोड़ की सरकारी, गैर सरकारी अचल संपत्तियां हैं, जिन पर टूटने का खतरा मंडरा रहा था.
पिछले दिनों डीआरडीओ ने अपने क्रिटिकल पार्ट को अन्यंत्र स्थापित करने को सैद्धांतिक सहमति दे दी थी. इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार से जमीन का आवंटन भी डीआरडीओ को हो चुका है.सांसद सिंधिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर लैब के क्रिटिकल पार्ट को जल्द से जल्द शिफ्ट कराने की मांग की है. वहीं सिटी सेंटर में लेफ्ट के आसपास के निर्माण कार्य की प्रतिबंधित सीमा को 200 मीटर से घटाकर 10 मीटर करने का अनुरोध किया है. मुलाकात के दौरान रक्षा मंत्री ने दोनों प्रमुख मांगों पर अपनी सहमति जताई है. उन्होंने रक्षा मंत्री का ग्वालियर की जनता की ओर से आभार जताया है.