ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आरएसएस के वरिष्ठ नेता यशवंत इंदापुरकर से उनके आवास मिलने पहुंचे. इस दौरान दोनों के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई. सिंधिया ने इस मुलाकात को लेकर कुछ भी कहने से इनकार किया और इसे व्यक्तिगत बताया.
- शिवरात्रि पर सबके कुशलता के लिए की प्रार्थना
सिंधिया भिंड के लहार रावतपुरा धाम से लौटकर सीधे महाराजपुरा विमानतल से सीधे इंदापुरकर के आवास पर पहुंचे. उनके साथ उर्जा मंत्री प्रदुमन तोमर सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. सिंधिया ने कहा कि शिवरात्रि पर उन्होंने सभी की कुशल की प्रार्थना भगवान शिव से की है. उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है कि कोरोना वायरस का अंत जल्द से जल्द हो जाए.