मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया के स्कूल को करोड़ों की जमीन लीज पर देने की तैयारी, इसी भूमि पर रोपवे बनाने के लिए 3 दशक से लड़ रही थी BJP - gwalior jyotiraditya scindia land case

ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्कूल को करोड़ों की कीमत की जमीन लीज पर देने की तैयारी है, इसी भूमि पर रोपवे बनाने को लेकर 3 दशक से बीजेपी लड़ रही थी. देखिए रिपोर्ट

gwalior jyotiraditya scindia land case
ग्वालियर ज्योतिरादित्य सिंधिया जमीन मामला

By

Published : Jan 25, 2023, 9:18 PM IST

ग्वालियर ज्योतिरादित्य सिंधिया जमीन मामला

ग्वालियर।जिस जमीन के एक हिस्से पर बीजेपी ने लंबी लड़ाई लड़ने के बाद अपनी पार्टी के ड्रीम प्रोजेक्ट रोपवे को बनाने का बड़ी धूमधाम से निर्माण कार्य शुरू कराया था. सीएम शिवराज सिंह से लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर तक सब शिलान्यास करने आए थे. तब भाषणों में तंज भी कसा था कि, कुछ लोग ग्वालियर के विकास कार्य मे सालों से बाधा बने रहे, लेकिन अब यह बाधा दूर हो गई है, लेकिन अब प्रदेश में और देश मे दोनो जगह बीजेपी की सरकार है. रोपवे का काम तो अटक ही गया. अब किले पर स्थित वह करोड़ों की कीमत वाली जमीन को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की देखरेख वाले सिंधिया स्कूल को ही देने की तैयारी है. बीजेपी में इसको लेकर कसमसाहट है लेकिन बोल नही पा रहे जबकि कांग्रेस मजे ले रही है.
ये है मामला:सिंधिया परिवार की सरपरस्ती में चलने वाले सिंधिया बॉयज स्कूल फोर्ट को संचालित करने वाली संस्था द सिंधिया एजुकेशन सोसायटी ग्वालियर ने राजस्व विभाग से किले पर स्थित 16.53 बीघा राजस्व भूमि अर्थात लगभग 3 लाख 72 हजार 108 वर्गफीट जगह का और आवंटन मांगा है. करोड़ों रुपये मूल्य की यह वेशकीमती भूमि ग्वालियर फोर्ट पर स्थित है. सोसायटी ने ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के यहां आवेदन लगाया है. जिसके अनुसार आहुखाना कलां मौजे के सर्वे क्रमांक 772/2 2.100 हेक्टेयर और आहुखाना खुर्द मौजे के सर्वे नम्बर 99 में 1.357 हेक्टेयर सोसायटी ने अपने लिए डिमांड की है. नजूल अधिकारी ने यह आवेदन आगे बढ़ा दिया है और 31 जनवरी तक दावे आपत्ति मांगे है. इसी तरह सर्वे नम्बर 777/2 में सोसायटी ने किले पर स्थित 17.577 हेक्टेयर में से 2.100 हेक्टेयर जमीन का आवंटन देने की मांग की है. राजस्व दस्तावेज बताते हैं कि, इस सोसायटी के पास पहले से ही राजस्व की 295 बीघा (59.015 हेक्टेयर) से भी ज्यादा जमीन पहले से ही काबिज है. यह जमीन सर्वे क्रमांक 9/2 ,345/2,346/2, 350/4 क और ख ,345/3,346/2,350/2,777/1 और 2 की कुल 59.015 हेक्टेयर जमीन है.

स्टैंड का प्रपोजल हटा: इस जमीन का आवंटन कमलनाथ सरकार ने 2019 किया था. वह भी महज 100 रुपये भाटक यानी डायवर्सन शुल्क सालाना देने की शर्त पर किया गया था. तब बीजेपी ने इसका जमकर विरोध किया था पार्टी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा और पूर्व मंत्री ने तो भूमाफिया ही बता दिया था,लेकिन अब उन्ही की पार्टी बाकी की भूमि लीज पर देने जा रही है. इस मामले पर बीजेपी भले ही खुलकर नहीं बोल पा रही लेकिन उसमे अंदर ही अंदर ज्वालामुखी का लावा खदबदा रहा है. इसकी बजह है पार्टी के ड्रीम प्रोजेक्ट रोपवे का न बन पाना. दरअसल सिंधिया संस्थान ने जो जमीन लीज पर मांगी है. बीजेपी के ड्रीम प्रोजेक्ट रोपवे के एक स्टैंड के लिए आरक्षित और आवंटित भूमि भी शामिल है. सर्वे क्रमांक 777/ 2-3 की चार हजार हेक्टेयर भूमि इसके लिए आरक्षित थी. लेकिन अब यहां से स्टैंड का प्रपोजल ही हटा दिया गया. इससे बीजेपी के नेता से लेकर कार्यकर्ता तक निराश और हताश हैं.

सिंधिया परिवार को नापसंद:जनसंघ और फिर बीजेपी के नेता रोपवे बनाने का सपना देख रहे है. योजना के मुताबिक इसका एक स्टैंड फूलबाग पर तो दूसरा ऐतिहासिक किले पर बनना प्रस्तावित था. वह सिरा सिंधिया स्कूल के प्राचार्य के बंगले के पीछे खुलना था जो सिंन्धिया परिवार को नापसंद था. बीजेपी नेता बीते पचास साल से सिंधिया परिवार यानी पहले माधव राव और फिर उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया पर इसके मार्ग में बाधा डालने का आरोप लगाते रहे. किला पर एएसआई की इजाजत मिलना जरूरी है और केंद्र की कांग्रेस सरकार में सिंधिया परिवार के ताकतवर होने से वह हासिल नही हो पाती थी, लेकिन एक वक्त ऐसा आया कि नगर निगम,प्रदेश और देश मे तीनो जगह बीजेपी की ही सरकार बनी तो तत्कालीन मेयर विवेक नारायण शेजवलकर ने काफी प्रयास कर शिवराज और तोमर की मदद लेकर रोपवे की सारी अधिस्वीकृतियां करवा ली. इसके शिलान्यास का बड़ा ही भव्य कार्यक्रम हुआ. इसे बीजेपी के नेता से लेकर कार्यकर्ताओं ने एक तरह से सिंधिया के ऊपर विजय के रूप में प्रचारित किया और संमारोह में सभी ने अपना भाषण इसी पर केंद्रित किया.

रातोरात एनओसी रद्द:2020 में कमलनाथ की सरकार गिरते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होते ही रोपवे परियोजना का पहिया उल्टा घूमने लगा. हालांकि इस पर निर्माण कार्य शुरू भी हो गया था लेकिन रातोरात इसकी सारी एनओसी रद्द कर दी गईं और कहा गया कि लोवर और अपर दोनो टर्मिनल के लिए पहले दूसरी जगह ढूंढेंगे तब फिर काम शुरू होगा. इस फैसले के बाद से ही बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं के बीच शीतयुद्ध शुरू हुआ जो अब इस जमीन को लीज पर मांगने के साथ और गहरा गया है.

अंदरखाने से जबरदस्त रिएक्शन:इस मामले को लेकर बीजेपी में हालांकि अंदरखाने जबरदस्त रिएक्शन है, लेकिन खुलकर कोई कुछ बोलने को तैयार नही है. सांसद विवेक नारायण शेजवलकर कहते है कि सिंधिया एजुकेशन ट्रस्ट के पास तो पहले से ही काफी जमीन है और फिर रोपवे में तो बहुत ही कम भूमि की फोर्ट पर चाहिए थी. उनका कहना है कि उन्हें पता चला है कि अपर टर्मिनल बदलने के लिए कोई जगह चयनित की है. अभी तक कहीं कोई काम शुरू नहीं हुआ है. शेजवलकर ने कहा कि वहां उनके पास पहले से ही 60 हजार हेक्टेयर भूमि है. इसके लिए तो केवल 3000 फुट जगह चाहिए थी. इतनी से उनको कोई फर्क नही पड़ना चाहिए. हालांकि मुझे पता नही है कि कि वहां किसने जमीन लीज पर मांगी है या नहीं.

प्रोसेस में जमीन आवंटन:भूमि आवंटन कार्यवाही का यह मामला उजागर होने के बाद प्रशासन भी हड़बड़ी में आ गया. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस मामले पर गोलमोल जबाव दिया. उन्होंने स्वीकार किया कि जमीन आवंटन के लिए एक आवेदन प्राप्त हुआ है. जब भी कोई सामाजिक, शैक्षणिक संस्था इसके लिए आवेदन देती है तो उसकी एक प्रक्रिया है. उसे दर्ज कर इश्तिहार जारी करते हैं. परीक्षण करते है और फ़िर उसी प्रोसेस में जमीन आवंटन के मामले निपटाए जाते हैं. जब उनसे पूछा कि किसके नाम से आवेदन आया है तो वे नाम लेने से भी बचते रहें उन्होंने कहा कि अभी हमने एग्जेक्ट परीक्षण नही किया है इसलिए नही बता सकता.

Scindia On Congress: कांग्रेस पर बरसे सिंधिया, राहुल की यात्रा को बताया राष्ट्र विरोधी, दिग्गी राजा को भी लिया आड़े हाथों

मुंह में गुड़ डाले बैठे:कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने भी इसकी आड़ में बीजेपी पर गहरा तंज कसते हुए कहा कि, सच मे सपनो का जागते हुए मरना बहुत बुरा लगता है. उन्होंने कहा जहां तक रोपवे का सवाल है तू रोपवे ना बनना सिर्फ और सिर्फ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया है. क्योंकि वह इस रोप वे अपने सिंधिया स्कूल के पास नहीं बनना देखना चाहते थे. उनका सपना पूरा हो रहा हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने इसी जमीन को लेकर तो विश्व सिंधिया को भूमाफिया बोलते थे. अब क्यों इस मामले में मुंह में गुड़ डाले बैठे हैं. असल सच्चाई तो यह है कि जो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साल 2018 में बीजेपी के साथ जो डील की थी यह डील उसी का हिस्सा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details