ग्वालियर।प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा द्वारा जमीन हथियाने वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सिंधिया पर कथित रूप से जमीन हथियाने जैसा घटिया आरोप लगाने वाले वे लोग हैं, जो अपनी राजनीतिक दुकान को बंद होने से बौखला गए हैं. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास अकूत धन संपदा है. वे एक महाराजा के यहां पैदा हुए हैं, उनके पास इतनी संपदा है कि वो अपनी ही संपदा का आंकलन नहीं कर पाते तो वो दूसरे की जमीन का क्या करेंगे. वहीं आरोप लगाने वाले अपने भीतर झांककर देखें कि वे क्या है.
राजनीतिक दुकानें बंद होने से सिंधिया पर लगा रहे बेबुनियाद आरोप - प्रद्युम्र सिंह तोमर
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाने वाले पहले अपने भीतर के जमीर को देखें कि वह क्या हैं. सिंधिया, महाराजा के घर पैदा हुए हैं, उनके पास अपार धन संपदा है, इसलिए उन पर ऐसा घटिया आरोप लगाने से पहले लोगों को 10 बार सोचना चाहिए.
उपनगर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान जब ऊर्जा मंत्री तोमर से पूछा गया कि उनके नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने जमीन हथियाने जैसा आरोप लगाया है और उन्होंने ग्वालियर के जयेंद्रगंज स्थित एक बाड़े का हवाला दिया है. इस पर उन्होंने कहा कि सिंधिया पर आरोप लगाने वाले पहले अपने भीतर के जमीर को देखें कि वह क्या हैं. सिंधिया, महाराजा के घर पैदा हुए हैं उनके पास अपार धन संपदा है इसलिए उन पर ऐसा घटिया आरोप लगाने से पहले लोगों को 10 बार सोचना चाहिए.
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि राजनीतिक दुकानें बंद होने से कुछ लोग बौखला गए हैं. उनके अवैध रेत उत्खनन के कारोबार पर असर पड़ा है. वहीं माफिया बने कांग्रेस के कुछ लोग नंबर दो के काम नहीं कर पा रहे हैं, जिससे वे सिंधिया पर जमीन हड़पने जैसे आरोप लगा रहे हैं. ऐसे लोगों को राजनीति के स्तर को इस कदर गंदा नहीं करना चाहिए.