मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ऑक्सीजन प्लांट, ICU वार्ड का लोकार्पण, मीडिया के सवालों से बनाई दूरी - ग्वालियर

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के मुरार जिला अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट और ICU वार्ड का लोकार्पण किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी मौजूद रहे.

मुरार जिला अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट, ICU वार्ड का लोकार्पण
मुरार जिला अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट, ICU वार्ड का लोकार्पण

By

Published : Oct 14, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 3:56 PM IST

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय ग्वालियर दौरे पर हैं. इस दौरान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर के मुरार जिला अस्पताल पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. इसके साथ ही अस्पताल में बनाए गए नए आईसीयू वार्ड का लोकार्पण किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी मौजूद रहे. इस दौरान जब सिंधिया से सवाल किए गए तो वे उनसे बचते नजर आए.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ऑक्सीजन प्लांट, ICU वार्ड का लोकार्पण

सिंधिया ने किया ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ

ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करते समय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि "कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी भयावह थी. इस लहर में हमने कई अपनों को खो दिया. शिवराज सरकार ने प्रदेश के हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की है और सरकार की यही मंशा है कि मरीजों के लिए किसी भी प्रकार की ऑक्सीजन की कमी ना हो."

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया लोकार्पण

महानवमी पर सीएम शिवराज ने किया कन्या पूजन, लिया आशीर्वाद

9 में से सिर्फ 4 प्लांट हो पाए शुरू

ग्वालियर जिले में कुल 9 ऑक्सीजन प्लांट लगने थे, दूसरी लहर को बीते हुए काफी समय निकल जाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ज्यादातर ऑक्सीजन प्लांट को चालू नहीं कर पाया है. कड़ी मशक्कत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 9 में से सिर्फ चार ऑक्सीजन प्लांट चालू किए हैं. इसे लेकर जब केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से चर्चा की गई, तो वे सवालों से बचते हुए नजर आए.

Last Updated : Oct 14, 2021, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details