ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय ग्वालियर दौरे पर हैं. इस दौरान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर के मुरार जिला अस्पताल पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. इसके साथ ही अस्पताल में बनाए गए नए आईसीयू वार्ड का लोकार्पण किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी मौजूद रहे. इस दौरान जब सिंधिया से सवाल किए गए तो वे उनसे बचते नजर आए.
सिंधिया ने किया ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ
ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करते समय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि "कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी भयावह थी. इस लहर में हमने कई अपनों को खो दिया. शिवराज सरकार ने प्रदेश के हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की है और सरकार की यही मंशा है कि मरीजों के लिए किसी भी प्रकार की ऑक्सीजन की कमी ना हो."