मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शनिदेव की शरण में सिंधिया, परिवार के पुरोहित कराएंगे विशेष पूजा - सिंधिया राजघराना

ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं, शनिवार सुबह त्रेताकालीन विश्व प्रसिद्ध शनि मंदिर में उनके परिवार की तरफ से पुरोहित सिन्धे के द्वारा विशेष पूजा कराई जाएगी. माना जा रहा है कि पुरोहित की सलाह पर सिंधिया परिवार ने इस पूजा का अनुष्ठान किया है.

Jyotiraditya Scindia in the auspice of Shani Dev in Gwalior
शनिदेव की शरण में ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Jun 13, 2020, 12:13 AM IST

ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं, शनिवार सुबह त्रेताकालीन विश्व प्रसिद्ध शनि मंदिर में उनके परिवार की तरफ से पुरोहित सिन्धे के द्वारा विशेष पूजा कराई जाएगी. माना जा रहा है कि पुरोहित की सलाह पर सिंधिया परिवार ने इस पूजा का अनुष्ठान किया है. हालांकि खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया इस पूजा में शामिल नहीं होंगे, लेकिन उन्हीं के नाम से परिवार के पुरोहित के द्वारा पूजा कराई जाएगी.

ज्योतिषियों के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया पर इस समय शनि हावी है. अभी हाल में ही उनका एक पैसे के लेनदेन को लेकर कथित ऑडियो वायरल हुआ था, साथ ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए. लगातार इन 6 महीनों में ज्योतिरादित्य सिंधिया के जीवन में काफी राजनीतिक बदलाव देखने को मिले हैं. इसलिए विश्व प्रसिद्ध मंदिर शनिदेव में शनिवार को उनके कुल पुरोहित सुबह 9:00 बजे शनि पूजा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details