मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जब वृद्धा का सहारा बने महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया, फिर हुआ ये.. देखें Video

ग्वालियर दौरे पर आए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का मानवीय चेहरा सामने आया है, विकास कार्यों का निरीक्षण करने काफिले के साथ निकले सिंधिया ने एक बुजुर्ग महिला को सड़क पार कराई.

gwalior old women cross road holding scindia hand
सिंधिया ने बुजुर्ग महिला का कराया सड़क पार

By

Published : Mar 3, 2023, 10:16 AM IST

Updated : Mar 3, 2023, 10:22 AM IST

वृद्धा का सहारा बने महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर।इस समय केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं, वे लगातार शहर के विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक अलग संवेदनशील चेहरा सामने आया. दरअसल सिंधिया अपने काफिले के साथ विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें सड़क पार करती एक बुजुर्ग महिला दिखाई दी. फिर क्या था सिंधिया ने अपने काफिले को रोक दिया और बुजुर्ग महिला को सड़क पार कराई, इसके साथ ही उनकी पूरी मदद भी की.

ग्वालियर दौरे पर सिंधिया का दिखा अलग चेहरा:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शहर के तारागंज इलाके में निरीक्षण कर रहे थे, इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला रास्ता पार कर रही थी. बुजुर्ग महिला पर मंत्री सिंधिया की अचानक नजर पड़ गई, इसके बाद महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने काफिले को रोक बुजुर्ग महिला की मदद की. मंत्री सिंधिया अपनी गाड़ी से उतर महिला का हाथ पकड़कर उन्हें सड़क पार कराई. इतना ही नहीं मंत्री सिंधिया ने महिला को उनके घर तक भी छोड़ा, अब ये वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

सिंधिया को बुजुर्ग महिला ने दिया आशीर्वाद: जिस बुजुर्ग महिला को सिंधिया ने घर छोड़ा, उसने महाराज को खूब सारा आशीर्वाद दिया, फिलहाल अब ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि इन दिनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. हालात ये है कि हर 10 दिन में सिंधिया का ग्वालियर द्वारा हो रहा है, वह लगातार शहर के विकास कार्यों को लेकर निरीक्षण कर रहे हैं और शहर के सभी वर्गों से मेल मुलाकात कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 3, 2023, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details