ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्वास्थ्य व्यवस्था की एक ऐसी घिनौनी तस्वीर सामने आई है, जिसने अंचल की स्वास्थ व्यवस्था को शर्मसार कर दिया है. जिले में 2 केंद्रीय मंत्री सहित तमाम मंत्रियों का यहां पर हरदम डेरा रहता है और यह सभी विकास का दावा करते हैं, लेकिन जिला अस्पताल में मरीजों को कागज पर एक्स-रे की इमेज दी जा रही है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में एक्स-रे फिल्म ना होने के कारण जो मरीज एक्स-रे कराने के लिए पहुंच रहे हैं, उन्हें कागज पर एक्स-रे की इमेज निकाल कर दी जा रही है.
कागज पर एक्स-रे इमेज देखकर इलाज कर रहे डॉक्टर:बता दें कि ग्वालियर के जिला अस्पताल में पिछले एक महीने से एक्स-रे फिल्म खत्म हो चुकी है और एक्स-रे फिल्म के लिए सिविल सर्जन ने डेढ़ महीने पहले आर्डर किया था, लेकिन अभी तक फिल्म नहीं आई है. यही कारण है कि जो मरीज एक्स्ट्रा कराने के लिए पहुंच रहे हैं, उन्हें एक्स-रे की इमेज A4 साइज के पेपर पर दी जा रही है. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इस कागज की एक्स-रे इमेज को देखकर डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं, इसे देख मरीज भी हैरान हैं.