मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'महल' में हुई जिला प्रशासन की बैठक,बीजेपी के निशाने पर सिंधिया - ग्वालियर

बीजेपी के विरोध के बीच आज ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने महल में जिला प्रशासन के साथ बैठक की.

जयविलास पैलेस में हुई बैठक

By

Published : Jul 17, 2019, 5:57 PM IST

ग्वालियर। बीजेपी के विरोध के बीच आज ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने महल में जिला प्रशासन के साथ बैठक की. जयविलास पैलेस में चली तीन घंटे की बैठक में शहर के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा की गई.


बैठक में कमिश्नर, स्मार्ट सिटी सीईओ, एसपी, कलेक्टर सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन के काम से नाखुश नजर आए. जिसके बाद बीच बैठक से निगम कमिश्रनर बाहर आए और अपनी कार से दस्तावेज लकेर वापस बैठक में शामिल हुए.

जयविलास पैलेस में हुई बैठक


जिला कलेक्टर अनुराग चौधरी इस बैठक को सिर्फ चाय पर चर्चा होना बताया है. उन्होंने कहा कि सिंधिया के साथ उनकी सरकारी बैठक नहीं थी. इस बैठक में सिर्फ चाय पर चर्चा हुई है. जिला कलेक्टर ने कहा कि शहर के विकास के कार्यों को लेकर इस बैठक में कोई भी चर्चा नहीं हुई है. तो वहीं इस बैठक को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया से कुछ भी कहने से बचते नजर आए.


बता दें बीते दिन इस बैठक पर बीजेपी ने विरोध ने जताते हुए सड़क पर उतरने की चेतावनी दी थी. बीजेपी का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास पार्टी में न तो कोई पद है और ना ही वे ग्वालियर के सांसद हैं. तो फिर वे प्रशासन के साथ बैठक कैसे ले सकते हैं. अगर सिंधिया ने जिला प्रशासन के साथ बैठक ली तो बीजेपी सड़क पर उतरकर विरोध करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details