मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ताजिए पर की सेहरा बंदी, मांगी अमन की दुआएं - mp news

ग्वालियर में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सेहरा बंदी की. सिंधिया राजपरिवार का यह ताजिया हर साल गोरकी देवघर के पास रखा जाता है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ताजिए पर कि सेहरा बंदी

By

Published : Sep 4, 2019, 2:13 AM IST

Updated : Sep 4, 2019, 3:06 PM IST

ग्वालियर। सिंधिया परिवार के करीब डेढ़ सदी पुराने ताजिए पर मंगलवार की रात पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सेहरा बंदी की और देश प्रदेश में अमन एवं खुशहाली की दुआएं मांगी. सिंधिया राजपरिवार का यह ताजिया हर साल गोरकी देवघर के समीप रखा जाता है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ताजिए पर की सेहरा बंदी

पहले इस ताजिए को पदमा विद्यालय में करीब 100 वर्षों तक रखा गया था. उसके बाद गोरखी स्थित सिंधिया देवघर के नजदीक पिछले 40 सालों से इस ताजिए को रखा जा रहा है. यहां सिंधिया परिवार के मुखिया आकर सेहरा बंदी करते हैं और शांति खुशहाली की दुआएं मांगते हैं.

स्वर्गीय माधवराव सिंधिया प्रथम ने ताजिए दारी की शुरुआत की थी, जिससे वर्तमान पीढ़ी भी निभा रही है. सर्वधर्म समभाव की सोच के साथ ताजिए को रखा जाता है और यहां सभी धर्मों के लोग आकर शिरकत करते हैं. इस दौरान काजी अब्दुल्ला हमीद कादरी सहित इंतजामियां के लोग भी सिंधिया परिवार की सलामती की दुआएं मांगते हैं.

Last Updated : Sep 4, 2019, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details