मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया ने भगवान राम से की स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम की तुलना, कांग्रेस ने कहा- 'श्रीराम पर किसी की ठेकेदारी नहीं'

ग्वालियर में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की तुलना भगवान राम से कर दी. सिंधिया के बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधा है.

सिंधिया ने भगवान राम से की स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम की तुलना
सिंधिया ने भगवान राम से की स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम की तुलना

By

Published : Oct 14, 2021, 4:46 PM IST

ग्वालियर। दशहरा और दीपावली आती है नेताओं को फिर से भगवान राम याद आने लगे हैं. ग्वालियर में एक कार्यक्रम में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की तुलना भगवान राम से कर दी. सिंधिया के बयान के बाद कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने उनपर निशाना भी साधा है.

सिंधिया ने भगवान राम से की स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम की तुलना

मंत्री प्रभुराम चौधरी की भगवान राम से तुलना

ग्वालियर के मुरार जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की तुलना भगवान राम से कर दी. सिंधिया ने कहा कि "मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का नाम प्रभु और राम से मिलकर बना है. यह प्रभुराम है, यही कारण है कि इनकी कृपा और लीला के कारण 6 करोड़ के बजट की मांग की जगह जनता को 20 करोड़ की मंजूरी प्रभु राम ने खुद दी है."

श्रीराम पर किसी की ठेकेदारी नहीं

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ऑक्सीजन प्लांट, ICU वार्ड का लोकार्पण, मीडिया के सवालों से बनाई दूरी

कांग्रेस विधायक ने साधा निशाना

केन्द्रीय मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने विरोध दर्ज करवाया. सतीश सिकरवार ने सिंधिया और प्रभुराम चौधरी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि "प्रभुराम पर किसी की ठेकेदारी नहीं है. राम और जनता के बीच कोई बिचौलिया भी नहीं है. राम से किसी की तुलना नहीं हो सकती." सिकरवार ने चुटकी लेते हुए कहा कि "कहां भगवान राम और कहां ये, यदि प्रभुराम चौधरी जनता के लिए काम करेंगे तो उनकी तारीफ जरूर होगी, लेकिन उनकी प्रभु राम से तुलना करना यह ठीक नहीं है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details