ग्वालियर।राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार शाम को सांसद विवेक नारायण शेजवलकर से मुलाकात करने के लिए उनके निवास गए. इस मुलाकात को राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकी सिंधिया व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के बीच विमानतल के विस्तार का श्रेय लेने को लेकर काफी दिनों से संंबंध में दरार नजर आने लगी थी.
नगरीय निकाय चुनाव से पहले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के लोगों ओर अपने बीच हुई अनदरूनी दूरियों को दूर करने में लगे हुए है. माना जा रहा है सिंधिया की ये मुलाकात इसी क्रम का हिस्सा है. पहले सिंधिया पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के घर पहुंचे, उसके बाद सांसद विवेक शेजवलकर के घर पहुंचे, जहां उन्होंने सांसद से मराठी में पहला संवाद कर उनसे हाल पूछा.
30 साल बाद शेजवलकर के घर सिंधिया
सांसद शेजवलकर के मुताबिक सिधिया 30 साल बाद उनके घर आएं थे. इस दौरान सांसद विवेक शेजवलकर ओर सिंधिया के बीच करीब 28 मिनिट तक बातचीत हुई है. शेजवलकर ने सिंधिया को जनसंघ की एक रसीद सौपीं है, जिस के जरिए उन्होंने माधवराव सिंधिया को जनसंघ में शामिल किया था.
अटल बिहारी वाजेपई ओर शेजवलकर के पिता नारायण शेजवलकर ने माधवराव सिंधिया को जनसंघ ज्वाइन कराई थी