ग्वालियर। मुरार विधानसभा क्षेत्र के हस्तिनापुर में आयोजित किसान सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि शहरों के साथ गांव का विकास करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है. ग्वालियर स्मार्ट सिटी के बाद मेट्रोपॉलिटन सिटी में शामिल होने के लिए अग्रसर है, लेकिन सरकार गांवों को किसी भी रूप में पिछड़ा नहीं रहने देगी. उन्होंने ये भी कहा कि प्राकृतिक आपदा बाढ़ से जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उन्हें सरकार आंकलन कराकर सहायता राशि प्रदान करेगी.
किसान सभा में बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा 'गांव का विकास करना ही कांग्रेस की प्राथमिकता है' - gwalior news
ग्वालियर के हस्तिनापुर में आयोजित किसान सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि शहरों के साथ गांव का विकास करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है.
सिंधिया ने ये भी कहा कि प्रदेश के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, उन्होंने कमलनाथ सरकार से आग्रह किया है कि राजस्व अमला बारिश से हुए नुकसान का जल्द से जल्द आंकलन करे और किसानों को सहायता राशि उपलब्ध कराए. गांव को मूलभूत सुविधाओं सड़क, बिजली और पानी से सुविधा युक्त बनाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है.
इस मौके पर सिंधिया ने मुरार विधानसभा क्षेत्र के कई कांग्रेस नेताओं से विचार-विमर्श किया. सिंधिया की इस सभा में प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी, विधायक मुन्नालाल गोयल, पूर्व विधायक रामबरन सिंह गुर्जर भी शामिल हुए.