मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी प्रियदर्शिनी राजे के चुनाव लड़ने पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया '2-3 दिन में सब क्लीयर हो जाएगा' - ज्योतिरादित्य सिंधिया

कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने जयविलास पैलेस पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रियदर्शिनी राजे के चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि 2-3 दिन में सब पता चल जाएगा.

पत्नी प्रियदर्शिनी के चुनाव लड़ने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

By

Published : Apr 2, 2019, 2:20 PM IST

ग्वालियर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने जयविलास पैलेस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने पत्नी प्रियदर्शिनी राजे को चुनाव लड़ाने के सवाल पर कहा कि 2-3 दिन में सब पता चल जाएगा.

पत्नी प्रियदर्शिनी के चुनाव लड़ने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश की बची हुई सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के सवाल पर कहा कि उन्होंने अपनी राय चुनाव समिति को सौंप दी है, अंतिम निर्णय समिति का ही होगा. जयविलास पैलेस पहुंचे कार्यकर्ताओं ने प्रियदर्शिनी राजे को ग्वालियर से चुनाव लड़ाने की मांग की. इस पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि 2-3 दिन में सब पता चल जाएगा. वहीं भोपाल के संघ कार्यालय से सुरक्षा हटाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

इसके बाद सिंधिया गुना संसदीय क्षेत्र के लिए रवाना हो गए. इस दौरान पैलेस पहुंचे कार्यकर्ता नारे लगाते हुए प्रियदर्शिनी राजे को चुनाव लड़ाने की मांग करते नजर आए. उनका कहना है कि वो चाहते हैं कि उनके महाराज मजबूत हों और उनकी महारानी मंत्री बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details