ग्वालियर। मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल आज ग्वालियर में समाप्त हो गई हैं. जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने यह पत्र जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन डॉ. समीर गुप्ता को सौंपा हैं.
डॉ समीर गुप्ता के मुताबिक, जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने अपने पत्र में कोर्ट का जिक्र किया है. साथ ही यह हवाला दिया है कि वह मरीजों के हित में अपनी हड़ताल वापस ले रहे हैं. इसकी पुष्टि करने के लिए जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. समीर गुप्ता ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि सभी जूनियर डॉक्टर्स काम पर वापस आ गए हैं.
डॉ. समीर गुप्ता का क्या कहना है ?
डॉ. समीर गुप्ता का कहना है कि बातचीत के बाद यह अच्छा संकेत है कि सभी जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का फैसला कर लिया हैं. उन्हें काम पर लौटने को कहा गया है.
गौरतलब है कि, जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. समीर गुप्ता को व्हाट्सएप कर हड़ताल खत्म करने का पत्र भेजा गया. इस बात की सूचना लगते ही अब सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स भी वापस लौट आए हैं.
JUDA strike: डॉक्टरों ने बिल्डिंग पर टांगे खून से सने कपड़े, अभी भी मांगों पर अड़े
जैसे ही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हुई, उसके बाद ही जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज में 100 से अधिक अन्य जूनियर डॉक्टर्स इकट्ठे हो गए. उन्होंने इस हड़ताल को खत्म करने का विरोध किया.