ग्वालियर। जयारोग्य चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को फिर परेशान होना पड़ रहा है. वजह है, गजराराजा मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल (junior doctor on strike in gwalior) पर चल गए हैं. जीआरएमसी सहित देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टरों का नया बैच अब तक नहीं आ पाया है. नया बैच जहां एक मई को आ जाता था, लेकिन इस बार फिलहाल नया बैच आने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
नए बैच को लेकर जूनियर डॉक्टर परेशान
नए बैच की प्रवेश प्रक्रिया जल्द खत्म करने की मांग को लेकर जीआरएमसी के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत शर्मा के नेतृत्व में सोमवार से जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. मेडिकल कॉलेज में पीजी कोर्स में नया बैच हर साल (junior doctor strike for new batch in gwalior) एक मई से आ जाता था. पीजी कोर्स के फाइनल बैच के पेपर हो चुके हैं. वर्तमान में फाइनल बैच की परीक्षा मई में होगी, जिसके लिए जूनियर डॉक्टर अप्रैल से वार्डों की ड्यूटी छोड़कर परीक्षा की तैयारी में लग जाते हैं. कोरोना काल के चलते इस बार अक्टूबर में पीजी नीट का रिजल्ट निकला था. इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया, जिसके चलते अब तक काउंसिलिंग शुरू नहीं हो पाई है.