मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

JUDA strike: जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में उतरे सीनियर रेजिडेंट बर्खास्त - तुम हमारे मामा नहीं

गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. समीर गुप्ता ने इस कार्रवाई को लेकर कहा कि सीनियर रेजिडेंट की कोई अपनी मांग नहीं थी, बावजूद वह जूनियर डॉक्टर के साथ हड़ताल पर चले गए, यदि उन्हें उनका समर्थन करना था तो वह दूसरा तरीका भी अपना सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

JUDA strike
सीनियर रेजिडेंट बर्खास्त

By

Published : Jun 5, 2021, 7:38 PM IST

ग्वालियर।जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में हड़ताल पर गए सीनियर रेजिडेंट के खिलाफ गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के डीन ने सख्त रवैया अपनाया है. मेडिकल कॉलेज के डीन ने हड़ताल पर गए सभी सीनियर रेजिडेंट को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है. जिसके बाद उनकी जगह पर अब नए रेजिडेंट की नियुक्ति की जाएगी.

सीनियर रेजिडेंट बर्खास्त
  • क्यों हुए सीनियर रेजिडेंट बर्खास्त?

गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. समीर गुप्ता ने इस कार्रवाई को लेकर कहा कि सीनियर रेजिडेंट की कोई अपनी मांग नहीं थी, बावजूद वह जूनियर डॉक्टर के साथ हड़ताल पर चले गए, यदि उन्हें उनका समर्थन करना था तो वह दूसरा तरीका भी अपना सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. यह सीधे-सीधे उनके बांड का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि इनकी नियुक्ति एक साल के लिए होती है और यह नियुक्ति आपको आपके विषय की ट्रेनिंग के लिए दी जाती है. ऐसे में आप हड़ताल नहीं कर सकते हैं.

JUDA strike: विरोध का नया तरीका, डॉक्टरों ने लौटाया कोरोना वॉरियर का सम्मान

  • लगे 'मूंगफली में दाना नहीं, तुम हमारे मामा नहीं' के नारे

इसके अलावा ग्वालियर में जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार को अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. मेडिकल कॉलेज के परिसर में जूनियर डॉक्टरों ने पोस्टर लगाए जिसमें स्लोगन दिया 'मूंगफली में दाना नहीं, तुम हमारे मामा नहीं. विरोध प्रदर्शन में जूनियर डॉक्टरों के साथ सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स भी समर्थन में उतर आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details