ग्वालियर।जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में हड़ताल पर गए सीनियर रेजिडेंट के खिलाफ गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के डीन ने सख्त रवैया अपनाया है. मेडिकल कॉलेज के डीन ने हड़ताल पर गए सभी सीनियर रेजिडेंट को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है. जिसके बाद उनकी जगह पर अब नए रेजिडेंट की नियुक्ति की जाएगी.
- क्यों हुए सीनियर रेजिडेंट बर्खास्त?
गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. समीर गुप्ता ने इस कार्रवाई को लेकर कहा कि सीनियर रेजिडेंट की कोई अपनी मांग नहीं थी, बावजूद वह जूनियर डॉक्टर के साथ हड़ताल पर चले गए, यदि उन्हें उनका समर्थन करना था तो वह दूसरा तरीका भी अपना सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. यह सीधे-सीधे उनके बांड का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि इनकी नियुक्ति एक साल के लिए होती है और यह नियुक्ति आपको आपके विषय की ट्रेनिंग के लिए दी जाती है. ऐसे में आप हड़ताल नहीं कर सकते हैं.