ग्वालियर। शहर में पुलिस, परिवहन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार को चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें दोपहर तक प्रदूषण फैलाने वाले एक दर्जन से ज्यादा वाहनों के फिटनेस निरस्त किए गए.
प्रदूषण के खिलाफ प्रशासन सख्त, संयुक्त कार्रवाई में वाहनों के रद्द किए गिए फिटनेस - police department
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए गुरुवार को ग्वालियर में पुलिस, परिवहन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें कई वाहनों के फिटनेस निरस्त किए गए.
ग्वालियर में परिवहन विभाग ने ट्रैकिंग डिवाइस सिस्टम लगाने के निर्देश वाहन चालकों को दिए हैं. बावजूद इसके वाहन चालक अभी तक ट्रैकिंग डिवाइस नहीं लगा पाए हैं और निर्धारित रूट पर न चलकर मनमाने रूट पर चल रहे हैं. इसके अलावा शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ाने वाले प्रमुख घटक वाहनों को संयुक्त रूप से चेक किया गया.
ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर करीब 2 घंटे तक चली इस कार्रवाई में 100 वाहनों के प्रदूषण को चेक किया गया. प्रदूषण का स्तर निर्धारित मात्रा से ज्यादा मिलने पर एक दर्जन वाहनों के फिटनेस निरस्त किए गए हैं, जबकि ट्रैकिंग डिवाइस नहीं लगवाने वाले वाहनों के भी कागजात जब्त किए गए हैं.