मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीवाजी विश्वविद्यालय देगा 50 कॉलेजों को मान्यता, शामिल होंगे कुछ नए कोर्स - university news gwalior

जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर (jiwaji university gwalior) संबंधित लगभग 50 कॉलेजों को प्रशासन ने स्थाई मान्यता देने कि तैयारी कर ली है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है स्थाई समिति की बैठक में सभी कॉलेजों को मान्यता देने पर फैसला लिया जाएगा.

jiwaji university gwalior
जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर

By

Published : Jun 24, 2021, 10:43 PM IST

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालयश्र (jiwaji university) से संबद्ध करीब पचास कॉलेज के मान्यता के लिए होने वाला निरीक्षण का कार्य पूरा हो चुका है. आने वाले एक-दो दिनों में स्थाई कार्यपरिषद की बैठक में इन कॉलेजों (colleges) को मान्यता मिल सकेगी. ग्वालियर चंबल अंचल में जीवाजी विश्वविद्यालय से संबद्ध करीब चार सौ से ज्यादा कॉलेज है. जिसमें दो सौ से ज्यादा अकेले B.Ed और D.Ed कॉलेज हैं. कोरोना संक्रमण के वजह से इस बार कॉलेजों का मान्यता के लिए होने वाला निरीक्षण औपचारिकता के रूप में कर लिया गया था. वहीं B.Ed एवं D.Ed कॉलेजों को एक साल के लिए मान्यता प्रदान कर दी गई थी. लेकिन इस पर अंतिम मुहर एक-दो दिन में होने वाली स्थाई समिति की बैठक में लगेगी.

एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग में जीवाजी यूनिवर्सिटी को मिला पांचवा स्थान

विश्वविद्यालय ने इसके अलावा कुछ नए कोर्स(Course) भी शुरू किए हैं. इन्हें संचालित करने वाले करीब पचास से ज्यादा कॉलेजों का निरीक्षण का कार्य भी पूरा हो चुका है. इन कॉलेजों की मान्यता पर भी स्थाई समिति की बैठक (standing committee meeting) में मुहर लगेगी. कुल मिलाकर इस बार मान्यता के लिए ज्यादा भागदौड़ नहीं की गई है. सामान्य दिनों में कॉलेजों की मान्यता के लिए विश्वविद्यालय की समिति करीब महीने भर तक ग्वालियर चंबल संभाग के विभिन्न कॉलेजों का निरीक्षण करती थी. जिसमें प्राचार्य, टीचिंग स्टाफ, रैंप, खेल मैदान, सहित दूसरी औपचारिकताओं को देखने के साथ ही कॉलेज के निजी भवन के बारे में भी जानकारी हासिल की जाती है.

कॉलेजों का निरीक्षण कार्य हुआ पूरा

कोरोना काल के कारण इस बार फिजिकल वेरिफिकेशन हर साल की तरह नहीं किया गया है. कोरोना के कारण अधिकांश समय शिक्षण संस्थाएं बंद रहीं और छात्रों की उपस्थिति भी बेहद कम थी. फिलहाल पचास नए कॉलेजों की मान्यता के लिए निरीक्षण (inspection) किया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि एक-दो दिन में सभी कॉलेजों की मान्यता पर फैसला लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details