जीवाजी विवि ने नागपुर की कंपनी को दिया अल्टीमेटम, महीनेभर में डाटा ट्रांसफर करने का बनाया दबाव - jiwaji university
जिले में जीवाजी विश्वविद्यालय ने परीक्षा संबंधी काम को निपटाने के लिए नागपुर की कंपनी को एक महीने का अल्टीमेटम दिया है. कंपनी पर 50 से ज्यादा परीक्षा परिणाम और डाटा ट्रांसफर के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
ग्वालियर। जिले में जीवाजी विश्वविद्यालय ने नागपुर की कंपनी माइक्रो प्रो सॉल्यूशंस का काम भले ही निरस्त कर दिया हो, लेकिन एक महीने के भीतर छात्रों का डाटा ट्रांसफर करने और 50 से ज्यादा रिजल्ट घोषित करने जैसी चुनौती कंपनी के सामने खड़ी हो गई है. इस सबके बीच छात्रों को परेशानी हो रही है.
दरअसल 9 सितंबर को कार्यपरिषद की बैठक में कंपनी का अच्छा प्रदर्शन नहीं होने के चलते इसे निरस्त करने पर सहमति जताई गई थी. नई टेंडर की प्रक्रिया 1 महीने के भीतर पूरी की जानी है. इस बीच कंपनी को परीक्षा संबंधी सभी डाटा विश्वविद्यालय को सौंपने के आदेश जारी किए गए हैं.