मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीवाजी विवि ने नागपुर की कंपनी को दिया अल्टीमेटम, महीनेभर में डाटा ट्रांसफर करने का बनाया दबाव - jiwaji university

जिले में जीवाजी विश्वविद्यालय ने परीक्षा संबंधी काम को निपटाने के लिए नागपुर की कंपनी को एक महीने का अल्टीमेटम दिया है. कंपनी पर 50 से ज्यादा परीक्षा परिणाम और डाटा ट्रांसफर के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

जीवाजी विश्वविद्यालय

By

Published : Sep 14, 2019, 1:05 PM IST

ग्वालियर। जिले में जीवाजी विश्वविद्यालय ने नागपुर की कंपनी माइक्रो प्रो सॉल्यूशंस का काम भले ही निरस्त कर दिया हो, लेकिन एक महीने के भीतर छात्रों का डाटा ट्रांसफर करने और 50 से ज्यादा रिजल्ट घोषित करने जैसी चुनौती कंपनी के सामने खड़ी हो गई है. इस सबके बीच छात्रों को परेशानी हो रही है.
दरअसल 9 सितंबर को कार्यपरिषद की बैठक में कंपनी का अच्छा प्रदर्शन नहीं होने के चलते इसे निरस्त करने पर सहमति जताई गई थी. नई टेंडर की प्रक्रिया 1 महीने के भीतर पूरी की जानी है. इस बीच कंपनी को परीक्षा संबंधी सभी डाटा विश्वविद्यालय को सौंपने के आदेश जारी किए गए हैं.

जीवाजी विवि ने नागपुर की कंपनी को दिया अल्टीमेटम
जीवाजी विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययन शालाओं में छात्र-छात्राओं के 50 से ज्यादा परीक्षा परिणाम कंपनी को एक महीने के अंदर घोषित करने हैं, जो बेहद मुश्किल है. इसमें सबसे ज्यादा परेशानी बीए, बीएससी, बीकॉम को लेकर हो रही है.बता दें कि स्नातक परीक्षाओं में ग्वालियर चंबल संभाग के करीब 8 जिलों के हजारों छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट को लेकर परेशान हैं. उधर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करने का दावा किया है और महीनेभर में सभी रुके हुए परीक्षा परिणाम और डाटा ट्रांसफर के लिए कंपनी पर दबाव बनाया गया है. इसके लिए कुछ अतिरिक्त कर्मचारी भी लगाए गए हैं. इधर कंपनी के बदले जाने से छात्र-छात्राओं की चिंताएं बढ़ गई हैं. नए टेंडर की प्रक्रिया भी इसी महीने निपटानी है, जो अभी तक शुरू भी नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details