ग्वालियर।जीवाजी विश्वविद्यालय में 18 दिसंबर से जारी यूथ फेस्टिवल का रविवार को समापन होगा. लेकिन इस आयोजन को मल्टी आर्ट कॉम्प्लेक्स के हॉल में करने के बजाय विवेकानंद उद्यान में करने से विश्वविद्यालय पर 30 लाख रुपए का अतिरिक्त खर्च पड़ने का अंदेशा है. जिसके लिए कार्य परिषद ने आपात बैठक बुलाकर बजट को पास कर दिया है.
मल्टी आर्ट हॉल की जगह खुले मैदान में करना पड़ा यूथ फेस्टिवल, 30 लाख का आया खर्च
ग्वालियर में जीवाजी विश्वविद्यालय को यूथ फेस्टिवल का आयोजन मल्टी आर्ट कॉम्प्लेक्स के हॉल के बजाय विवेकानंद उद्यान में करना पड़ा. जिससे विश्वविद्यालय पर लगभग 30 लाख के खर्च होने का अनुमान है.
दरअसल जीवाजी विश्वविद्यालय के ड्रीम प्रोजेक्ट मल्टी आर्ट कॉम्प्लेक्स के विशालकाय हॉल में यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जाना था. जिसके लिए राष्ट्रपति भवन से अनुमति भी मिल गई थी. लेकिन कॉम्प्लेक्स की न्यायिक जांच चलने के कारण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने प्रस्तावित दौरे को टाल दिया. इसलिए विश्वविद्यालय प्रबंधन को यूथ फेस्टिवल का आयोजन विवेकानंद उद्यान में करना पड़ा.
विवेकानंद उद्यान में ये कार्यक्रम करने के लिए विश्वविद्यालय पर लगभग 30 लाख के खर्च होने का अनुमान है. जिसके लिए कार्य परिषद ने आपात बैठक बुलाकर बजट को पास कर दिया है. बजट बढ़ने पर कार्य परिषद के सदस्यों ने उसे पास करने की स्वीकारोक्ति दी है. लेकिन आयोजन मल्टी आर्ट में होता तो यह 30 लाख रूपए बच सकते थे.