ग्वालियर। डबरा अनुविभाग के टेकनपुर स्तिथ पवन ज्वैलरी शॉप पर महिला चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज से दुकानदार को बातों में उलझाए रखा और सोने के जेवरात पार कर दी. शातिर महिला की पूरी हरकत ज्वैलरी शॉप में लगे CCTV में कैद हो गई. इस मामले में दुकान मालिक ने CCTV फुटेज के आधार पर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
शातिर महिलाएं ज्वैलर्स को चकमा देकर उड़ा ले गईं गहने, CCTV में कैद हुई करतूत - ग्वालियर न्यूज
ग्वालियर के डबरा में एक ज्वैलरी शॉप से शातिर महिलाओं ने गहने उड़ा दिए. उनकी ये हरकत शॉप में लगे CCTV में कैद हो गई.
एसडीओपी उमेश तोमर के मुताबिक पवन ज्वैलरी शॉप पर तीन-चार महिलाएं गहने खरीदने गई थी, जहां महिलाओं ने दुकानदार से ज्वैलरी दिखाने को कहा, जब दुकानदार ज्वैलरी दिखाने लगा तो महिलाएं और भी अच्छी ज्वैलरी दिखाने को कहने लगी. जिस पर दुकानदार कुछ और जेवरात दिखाने लगा. इतने में महिलाओं ने काउंटर के ऊपर रखे डिब्बे से ज्वैलरी उड़ा देती हैं.
जब दुकानदार को ज्वैलरी के चोरी होने का संदेह हुआ तो उसने जेवरात डिब्बे चेक किया, जिसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी से फुटेज को खंगाला. जिसके बाद चोरी का खुलासा हुआ. दुकानदार ने CCTV फुटेज के आधार पर थाने में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस महिलाओं की तलाश में जुटी हुई है.