ग्वालियर।शहर के जीवाजी विश्वविद्यालय के ग्वालियर चंबल संभाग के करीब 300 से ज्यादा महाविद्यालयों का विश्वविघालय की टीम ने निरीक्षण किया है . इस निरीक्षण के बाद अब अगले साल के लिए उन्हें विश्वविद्यालय से मान्यता देने, न देने को लेकर स्थाई समिति और कार्य परिषद की बैठक में विचार किया जाएगा. इन कॉलेजों में सबसे ज्यादा संख्या बीईडी (B.E.D) के कॉलेजों की है.
अगले साल की मान्यता को लेकर जीवाजी विश्वविद्यालय ने किया कॉलेजों का निरीक्षण - Gwalior mp
जीवाजी विश्वविद्यालय के ग्वालियर चंबल संभाग के करीब 300 से ज्यादा महाविद्यालयों का विश्वविघालय की टीम ने निरीक्षण किया है. इस निरीक्षण के बाद अब अगले साल के लिए उन्हें विश्वविद्यालय से मान्यता देने, न देने को लेकर स्थाई समिति और कार्य परिषद की बैठक में विचार किया जाएगा.
भोपाल, इंदौर सहित उज्जैन में 26 अप्रैल तक Lockdown
- 177 है बीईडी कॉलेज
ग्वालियर चंबल संभाग में 177 B.E.D कॉलेज हैं, जबकि 137 अन्य कॉलेज हैं. जो विभिन्न पाठ्यक्रमों में स्नातक की परीक्षा कराते हैं. इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिनियम 28/17 के अलावा कॉलेज भवन, प्राचार्य की तैनाती, खेल ग्राउंड सहित अन्य स्टाफ की जानकारी देना अनिवार्य किया गया है. साथ ही जिन कॉलेजों में रैंप नहीं है उनमें रैंप भी आवश्यक किया गया है ताकि विकलांग विद्यार्थियों को कॉलेज में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो. इस निरीक्षण में ज्यादातर कॉलेज प्रभावशाली लोगों के हैं इसलिए वह तमाम तरह की खामियां होने के बावजूद अपनी पहुंच के जरिए हर साल मान्यता हासिल करने में सफल हो जाते हैं.