मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीवाजी विश्वविद्यालय ने दो दिन पहले किया था दावा, अभी तक नहीं आया रिजल्ट - Canceled Until Employees' Holidays

दो दिन पहले जीवाजी विश्वविद्यालय ने दावा किया था कि रिजल्ट सोमवार तक घोषित कर दिए जाएंगे, लेकिन दोपहर तक कोई रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है. बता दें कि कर्मचारियों से छुट्टी के दिन भी काम करने की अपील की गई थी.

Result announcement was not done till noon
दोपहर तक नहीं हुई रिजल्ट की घोषणा

By

Published : Feb 17, 2020, 12:48 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 1:49 PM IST

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में रिजल्ट को लेकर छात्रों की समस्या दूर नहीं हुई है. दो दिन पहले दावा किया गया था कि बचे हुए रिजल्ट सोमवार तक घोषित कर दिए जाएंगे, लेकिन दोपहर तक कोई रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है. जिसके लिए जीवाजी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की छुट्टियां तक निरस्त की गई हैं.

दोपहर तक नहीं हुई रिजल्ट की घोषणा

जीवाजी विश्वविद्यालय की परीक्षा का काम देखने वाली नागपुर की एजेंसी का अनुबंध खत्म किया जा चुका है, इसके बावजूद कंपनी ने अभी तक अपने पास मौजूद डाटा ट्रांसफर नहीं किया है. जिसके कारण रिजल्ट घोषित करने में विश्वविद्यालय को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और छात्रों के आंदोलन आए दिन हो रहे हैं. स्नातक स्तर की करीब 15 परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए जाने हैं.

शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रबंधन ने एक मीटिंग का आयोजन कर अपने कर्मचारियों को छुट्टियों में भी काम करने की अपील की थी, जिससे रिजल्ट घोषित करने में सहयोग मिल सके. कर्मचारियों ने दो दिन काम भी किया, लेकिन अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है. विश्वविद्यालय का दावा है कि देर शाम तक रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे.

Last Updated : Feb 17, 2020, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details