मकान टूटने के डर से जेसी मिल के पुराने कर्मचारियों ने घेरा कैबिनेट मंत्री का घर - Labor quarters
ग्वालियर की 28 साल पहले बंद हुई जयाजीराव कॉटन मिल्स लिमिटेड के श्रमिक क्वार्टरों में रहने वालों ने रविवार को कैबिनेट मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के घर का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया. दरअसल श्रमिक क्वार्टरों के तोड़े जाने के विरोध में लोगों ने धरना प्रदर्शन किया.
ग्वालियर।करीब 28 साल पहले बंद हो चुकी देश की जानी मानी जयाजीराव कॉटन मिल्स लिमिटेड के श्रमिक क्वार्टरों में रहने वाले लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए रविवार को कैबिनेट मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के घर का घेराव किया. उनका मानना है कि जेसी मिल के क्वार्टरों को सरकारी संपत्ति बताकर तोड़ा जा सकता है. वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम ने लोगों को श्रमिक क्वार्टरों को नहीं तोड़े जाने को लेकर भरोसा दिलाया, जिसके बाद श्रमिक परिवारों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म किया.