मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मकान टूटने के डर से जेसी मिल के पुराने कर्मचारियों ने घेरा कैबिनेट मंत्री का घर - Labor quarters

ग्वालियर की 28 साल पहले बंद हुई जयाजीराव कॉटन मिल्स लिमिटेड के श्रमिक क्वार्टरों में रहने वालों ने रविवार को कैबिनेट मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के घर का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया. दरअसल श्रमिक क्वार्टरों के तोड़े जाने के विरोध में लोगों ने धरना प्रदर्शन किया.

jc-mills-old-employees-cordoned-cabinet-ministers-house-in-gwalior
कैबिनेट मंत्री के घर का घेराव

By

Published : Jan 5, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 7:28 PM IST

ग्वालियर।करीब 28 साल पहले बंद हो चुकी देश की जानी मानी जयाजीराव कॉटन मिल्स लिमिटेड के श्रमिक क्वार्टरों में रहने वाले लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए रविवार को कैबिनेट मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के घर का घेराव किया. उनका मानना है कि जेसी मिल के क्वार्टरों को सरकारी संपत्ति बताकर तोड़ा जा सकता है. वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम ने लोगों को श्रमिक क्वार्टरों को नहीं तोड़े जाने को लेकर भरोसा दिलाया, जिसके बाद श्रमिक परिवारों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म किया.

कैबिनेट मंत्री के घर का घेराव
दरअसल ग्वालियर की जेसी मिल सिंधिया स्टेट के समय घनश्याम दास बिड़ला ने स्थापित की थी, जो करीब 28 साल पहले बंद हो गई थी, लेकिन मिल के क्वाटर्स में आज भी 1800 परिवार रह रहे हैं. विगत दिनों जेसी मिल की जमीन को सरकारी जमीन घोषित किया गया था और कहा जाने लगा था कि प्रशासन जल्द इन क्वाटर्स में रहने वालों को बेदखल कर मकानों को खाली कराएगा. जिसके विरोध में रविवार को 50 सालों से रहते आ रहे मजदूर परिवारों ने एकजुट होकर केबिनेट मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के कांच मिल स्थित घर का घेराव कर लिया और बाहर धरने पर बैठ गए. जिसके चलते जाम की स्थिति पैदा हो गई.वहीं लोगों का कहना हैं कि जेसी मिल बंद होने से वो बेरोजगार हो गए थे और आज तक बकाया पैसा भी नही मिला हैं. अब प्रशासन हमे घरों से निकाल कर हमारे सर से छत भी छीन रहा है, इसे हम कतई बर्दाश्त नही करेंगे.वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम प्रदीप तोमर का कहना है कि जेसी मिल से जुड़ी कोई बिल्डिंग और घर को नही तोड़े जाएंगे. वहां के पार्क और खुली जमीन की नपाई होने से लोगों को कुछ गलत फहमी हो गई थी, वहीं प्रदर्शन करने वालों को समझा दिया गया है.
Last Updated : Jan 5, 2020, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details