मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IT के छापे पर बोले जयभान सिंह पवैया, 'कांग्रेस के रोने धोने से कुछ नहीं होता'

जयभान सिंह पवैया ने सीएम कमलनाथ के ओएसडी सहित अन्य कारोबारियों के यहां पड़े आयकर विभाग के छापों को जायज करार दिया है. बीजेपी में हो रही बगावत को लेकर उन्होंने कहा कि कहीं बगावत नजर नहीं आ रही है वैसे भी इस बार चुनाव प्रत्याशी के चेहरे पर नहीं बल्कि पीएम मोदी के नाम पर लड़ा जा रहा है.

जयभान सिंह पवैया

By

Published : Apr 11, 2019, 12:00 AM IST

ग्वालियर। शिवराज सरकार के पूर्व मंत्री और दिल्ली लोकसभा प्रभारी जयभान सिंह पवैया ने सीएम कमलनाथ के ओएसडी और उनके करीबियों के यहां पड़े आयकर विभाग के छापों को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के रोने-धोने से कुछ नहीं होता, चुनाव और राजनीति को लेकर उनकी चोरी छिप नहीं सकती. उन्होंने कहा कि यदि आपके पास बेईमानी की संपत्ति नहीं है तो 100 बार भी छापे डालें क्या फायदा.

जयभान सिंह पवैया

एमपी बीजेपी में हो रही बगावत को लेकर जब उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कहीं तो बगावत नजर नहीं आ रही है. वैसे भी इस बार चुनाव प्रत्याशी के चेहरे पर नहीं बल्कि पीएम मोदी के नाम पर लड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कल पहले चरण का मतदान है और पहले चरण मतदान में ही कांग्रेस कहीं मुकाबला करती नजर नहीं आ रही है.

जयभान सिंह पवैया ने कहा कि राम मंदिर को लेकर बीजेपी पार्टी शुरू से ही राम मंदिर को लेकर वचनबद्ध है. वह कानूनी तरीके से राम मंदिर का निर्माण करना चाहती है ताकि बाद में कोई सवाल खड़ा ना कर सके इसलिए संकल्प पत्र में भी राम मंदिर को बनाने का जिक्र किया है. सिर्फ बीजेपी पार्टी की ऐसी है जो राम मंदिर का निर्माण करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details