ग्वालियर।मुरैना में कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस द्वारा किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व सीएम कमलनाथ सहित पार्टी के कई दिग्गज वहां पहुंचे. वहीं पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह भी खाट महापंचायत में शामिल होने पहुंचे. जहां ईटीवी भारत से बात करते हुए जयवर्धन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के हर किसानों के साथ खड़ी है.
जयवर्धन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जो यह काला कानून लेकर आई है, इस कानून के जरिए बाहर के उद्योगपति देश के किसानों का शोषण करेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अंबानी और अडानी के मित्र हैं, इसलिए इस काले कानून को लाए हैं. जयवर्धन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार को एक न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून बनाना चाहिए. जिससे किसानों को इसका लाभ मिल सके.
पूर्व मंत्री ने कहा कि कहा कि इस काले कानून के जरिए बीजेपी सरकार का अंत निश्चित है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
खाट महापंचायत का हुआ आयोजन
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के गृह नगर में कांग्रेस ने आज खाट महापंचायत का आयोजन किया. इस महापंचायत में खाटों पर बैठकर किसानों से बातचीत की गई. इस खाट महापंचायत के लिए 300 से ज्यादा खाटे मंगाई गई थी. महापंचायत में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया सहित तमाम बड़े नेता शामिल हुए.