ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में अगले सत्र से उन नकलची छात्रों को अपनी करतूत में सफलता नहीं मिलेगी, जो नकल करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं. परीक्षा भवन प्रभारी ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को एक प्रस्ताव बनाकर भेजा है, जिसमें परीक्षा भवन में एग्जाम के दौरान जैमर को सक्रिय करने की अनुशंसा की गई है.
पिछले 2 साल के अंदर जीवाजी विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के दौरान दर्जनभर ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जब छात्र-छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए नकल करते पकड़ा गया है. इसमें मोबाइल, ब्लूटूथ और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं.