मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में 'अंडा पॉलिटिक्स', जैन समाज का विरोध, मंत्री इमरती देवी बोलीं,- जबरन नहीं बांटेंगे - आंगनबाड़ी केंद्र में अंडा

ग्वालियर में जैन समाज ने महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी के आंगनबाड़ी केंद्र में अंडा बांटने वाली मांग का विरोध किया है. जैन समाज का कहना है कि मंत्री इमरती देवी को अपने आदेश पर पुनर्विचार करना चाहिए.

against to serve eggs
अंडा देने पर विरोध

By

Published : Sep 6, 2020, 1:19 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी के आंगनबाड़ियों में अंडा वितरित किए जाने के आदेश को लेकर जैन समाज लामबंद हो गया है. मंत्री इमरती देवी के विधानसभा क्षेत्र डबरा के बाद अब ग्वालियर में भी जैन समाज ने मंत्री इमरती देवी को सलाह दी है कि वे अपने आदेश पर पुनर्विचार करें और समाज को शाकाहार की तरफ बढ़ाने में मदद करें.

अंडा देने पर विरोध

कुछ महीनों पहले तक कमलनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंंत्री रही इमरती देवी अब बीजेपी में हैं और वही मंत्रालय संभाल रही हैं. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान उन्होंने प्रदेश की आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा परोसे जाने की बात कही थी.

अब बीजेपी में आने के बाद वे अपनी पुरानी मांग यानि की आगनबाड़ी केंद्रों में अंडा परोसे जाने की वकालत कर रही हैं. हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया है कि अंडा सिर्फ उन्हीं बच्चों को दिया जाएगा, जो अपने घरों में खाते हैं. अंडा नहीं खाने वाले छात्रों को सेब और केला दिया जाएगा.

मंत्री इमरती देवी के इस फैसले के बाद ग्वालियर में जैन समाज ने मंत्री के फैसले को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि हम बच्चों को अच्छे संस्कार दें ताकि वे समाज में अच्छे नागरिक बनकर पुरातन संस्कृति को आगे बढ़ाएं. अगर हम शुरू से ही उन्हें अंडे देंगे तो उससे उनके मन-मस्तिष्क पर विपरीत असर पड़ेगा. जब पूरा विश्व शाकाहार की तरफ बढ़ रहा है तो हम बच्चों को मांसाहारी क्यों बनाएं.

ये भी पढ़ें-कमलनाथ के बाद अब शिवराज सरकार में अंडा पॉलिटिक्स शुरू, क्या पूरी होगी मंत्री जी की मांग

कुपोषित बच्चों के लिए है ये मांग

  • अंडा वितरण की बात पर मंत्री इमरती देवी ने कहा था कि मैं चाहती हूं कि, प्रदेश के जितने भी कुपोषित बच्चे हैं, उनके लिए अंडा वितरण की व्यवस्था की जाए.
  • उनका कहना है कि, वो अपने प्रदेश को स्वस्थ देखना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि, गर्भवती महिलाएं और बच्चे स्वस्थ होंगे, तो प्रदेश में सभी जगह बीमारी दूर होगी.
  • मंत्री इमरती देवी की इस मांग के बाद सियासत गरमा गई है. हाल ही में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने मंत्री इमरती देवी के आंगनबाड़ी में अंडा देने बयान पर कहा है कि, 'वो कब क्या बोल जाएं, उनको ही पता नहीं है. इसलिए इस बारे में जब सरकार फैसला करेगी, तब कांग्रेस जवाब देगी'.
  • कई जगह काफी विरोध के बाद भी मंत्री इमरती देवी अपने बयान पर कायम हैं. उनका कहना है कि वे सीएम से बात कर आंगनबाड़ियों में अंडा दिलवाएंगी.
  • आंगनबाड़ी में अंडा बांटे जाने की मांग पर मंत्री इमरती देवी को PHE मंत्री ऐदल सिंह कंषाना का साथ मिला है. उन्होंने कहा कि अगर अंडे से बच्चों का स्वास्थ्य ठीक होता है तो अंडा बांटा जाना चाहिए, लेकिन यह उनकी निजी राय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details