ग्वालियर।लोकायुक्त पुलिस उपाधीक्षक राघवेंद्र ऋषिश्वर ने बताया कि ''आय से अधिक संपत्ति मामले में शिकायत के बाद लोकायुक्त विशेष पुलिस प्रतिष्ठान ने शनिवार को मुरैना जिला जेल में तैनात सहायक जेलर हरिओम पराशर के परिसरों की तलाशी ली और बेहिसाब संपत्ति का पता लगाया'' (Lokayukta Raid On Morena Jailer House). उन्होंने कहा कि ''पुलिस को 12.5 लाख रुपये नकद, 12 लाख रुपये के आभूषण और जमीन से जुड़े दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है''. अधिकारी ने कहा कि पायी गई संपत्ति उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से 100 गुना अधिक है. टीम द्वारा जेलर के बैंक लॉकरों की भी जल्द जांच की जाएगी.
आय से अधिक संपत्ति मामले में खुलासा: जानकारी के अनुसार, मुरैना जेल में सहायक जेलर के पद पर पदस्थ हरिओम शर्मा (Morena Jailor Hariom sharma) ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके में स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में रहते हैं. लोकायुक्त पुलिस को जेलर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने का जानकारी मिली थी. टीम ने इस मामले में गोपनीय तरीके से जांच पड़ताल की. जानकारी सही होने पर लोकायुक्त की टीम ने अचानक ग्वालियर स्थित इनके फ्लैट पर दस्तक दी. सब जेलर के हाथ में सर्च वारंट थमाया, लोकायुक्त की टीम को देखकर जेलर बेहोश हो गए थे.