मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Lokayukta Action: जेलर के परिसरों की तलाशी, 12.5 लाख कैश, आय से 100 गुना अधिक संपत्ति मिली - gwalior latest news

लोकायुक्त पुलिस ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर और मुरैना शहरों में एक जेल अधिकारी के परिसरों की तलाशी ली है (Morena Jailor Hariom sharma). जहां से 12.5 लाख रुपये नकद और आय से 100 गुना अधिक संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए हैं.

Jailers premises searched in MP
जेलर के परिसरों की तलाशी

By

Published : Jan 29, 2023, 1:42 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 1:59 PM IST

ग्वालियर।लोकायुक्त पुलिस उपाधीक्षक राघवेंद्र ऋषिश्वर ने बताया कि ''आय से अधिक संपत्ति मामले में शिकायत के बाद लोकायुक्त विशेष पुलिस प्रतिष्ठान ने शनिवार को मुरैना जिला जेल में तैनात सहायक जेलर हरिओम पराशर के परिसरों की तलाशी ली और बेहिसाब संपत्ति का पता लगाया'' (Lokayukta Raid On Morena Jailer House). उन्होंने कहा कि ''पुलिस को 12.5 लाख रुपये नकद, 12 लाख रुपये के आभूषण और जमीन से जुड़े दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है''. अधिकारी ने कहा कि पायी गई संपत्ति उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से 100 गुना अधिक है. टीम द्वारा जेलर के बैंक लॉकरों की भी जल्द जांच की जाएगी.

आय से अधिक संपत्ति मामले में खुलासा: जानकारी के अनुसार, मुरैना जेल में सहायक जेलर के पद पर पदस्थ हरिओम शर्मा (Morena Jailor Hariom sharma) ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके में स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में रहते हैं. लोकायुक्त पुलिस को जेलर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने का जानकारी मिली थी. टीम ने इस मामले में गोपनीय तरीके से जांच पड़ताल की. जानकारी सही होने पर लोकायुक्त की टीम ने अचानक ग्वालियर स्थित इनके फ्लैट पर दस्तक दी. सब जेलर के हाथ में सर्च वारंट थमाया, लोकायुक्त की टीम को देखकर जेलर बेहोश हो गए थे.

Gwalior Lokayukta Action: मुरैना में पदस्थ सब जेलर के फ्लैट पर छापा, ग्वालियर टीम को देखकर हुए बेहोश

लोकायुक्त को देख बेहोश हुए जेलर: सब जेलर के बेहोश होने के बाद कुछ समय के लिए वहां स्थिति काफी असहज हो गई और परिजन भी चीख पुकार करने लगे. इस बीच छापा दल का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक कवींद्र सिंह चौहान ने तत्काल मौके पर डॉक्टर बुलाया और उनका उपचार कराके स्वास्थ्य परीक्षण कराया. स्थिति सामान्य होते ही पूछताछ और छापे की कार्रवाई शुरू की गई. लोकायुक्त अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ''जांच में आय से 100 फीसदी अधिक संपत्ति का अभी खुलासा हुआ है, मामले में कार्रवाई जारी है''. बता दें कि इस छापामार कार्रवाई के दौरान कृष्णा अपार्टमेंट के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा.

Last Updated : Jan 29, 2023, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details