मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया पर पवैया का तंज, कहा- इतनी ही देशभक्ति जाग रही है तो बीजेपी में आ जाएं - जम्मू-कश्मीर धारा-370

सिंधिया के धुर विरोधी माने जाने वाले पवैया ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया में इतनी ही देशभक्ति जाग रही है, तो कांग्रेस में ठोकर मार कर मैदान में आ जाएं

जयभान सिंह पवैया और ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Aug 9, 2019, 11:37 PM IST

ग्वालियर। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जम्मू कश्मीर पर केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन किया तो बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया ने ये कहते हुए तंज कस दिया कि अगर इतनी ही देश भक्ति उनके दिल में जग गई हो तो उन्हें बीजेपी ज्वाइन कर लेना चाहिए.


सिंधिया के धुर विरोधी माने जाने वाले पवैया ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया में इतनी ही देशभक्ति जाग रही है, तो कांग्रेस में ठोकर मार कर मैदान में आ जाएं. उन्होंने कहा कि सिंधिया का बीजेपी में स्वागत करते हैं. जयभान पवैया ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा धारा- 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले के समर्थन के ट्वीट पर लोग हैरान हैं. पवैया ने कहा कि सिंधिया के सांसद रहते और हारने के बाद बयानों में भारी फर्क आया है.

सिंधिया के ट्वीट पर पवैया के तंज


जयभान पवैया ने कहा कि जो आदमी राहुल के साथ संसद में टुकड़े- टुकड़े गैंग का समर्थन करते थे. आज अचानक धारा- 370 के खिलाफ केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिंधिया जनता के सामने साफ करें कि क्या आप अब भी कांग्रेस में ही हैं. अगर आप कांग्रेस में ही हो तो जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का विरोध क्यों किया. उन्होंने कहा कि सिंधिया बताएं आपकी पार्टी का स्टैंड क्या है. पवैया ने निशाना साधते हुए कहा कि सिंधिया सत्ता की मलाई खाना चाहते हैं, कई जमीनों के पट्टे कराने हैं, तो कई जमीनों की जांच की फाइल बंद करानी है. इसलिए मध्यप्रदेश में कांग्रेसी बने रहना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वहीं मोदी की सुनामी से बचने और अपना भविष्य सुरक्षित रखने के लिए सिंधिया पीएम मोदी के सुर में सुर मिला रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details