मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में बीजेपी के जनसंपर्क का आगाज, मंत्री प्रदुम्न सिंह के साथ जयभान सिंह पवैया ने मांगे वोट

ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की. इस दौरान नाराजगी और अटकलों के बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह के साथ मिलकर जयभान सिंह पवैया ने जनसंपर्क अभियान किया.

By

Published : Sep 26, 2020, 12:10 PM IST

BJP's public relations campaign
बीजेपी का जनसंपर्क अभियान

ग्वालियर। चंबल अंचल में भाजपा ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के पहले दिन पूर्व में सिंधिया और प्रद्युम्न सिंह के धुर विरोधी रहे पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने ग्वालियर विधानसभा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में जनसंपर्क किया. जनसंपर्क अभियान किला गेट चौराहे से हजीरा चौराहे तक जाकर संपन्न हुआ. इस रैली में जयभान सिंह पवैया के नाराज होने की अटकलें भी खत्म हो गई है.

बीजेपी का जनसंपर्क अभियान

दरअसल, पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने से नाराज जयभान सिंह पवैया ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई थी. वहीं उन्होंने अंचल में तमाम सारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लोकार्पण और शिलान्यास और उसे भी दूरी बना ली थी, लेकिन आज की लगभग 1 किलोमीटर की रैली में पैदल चलकर उन्होंने यह साफ करवा दिया कि वह पार्टी की रीति और नीति पर ही चलेंगे. सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया और कैबिनेट मंत्री प्रधान सिंह तोमर ने जनसंपर्क अभियान किया.

पूर्व मंत्री जयभान सिंह सिंह पवैया ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज के द्वारा जन हितैषी योजनाओं का व्याख्यान करने के लिए हम दोनों घर-घर तक लोगों के पास पहुंच रहे हैं. वही मंत्री प्रदुमन सिंह ने कहा कि जयभान सिंह पवैया बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और उनके सहयोग से आगामी चुनाव में काफी अंतर आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details