ग्वालियर| जम्मू-कश्मीर से धारा- 370 हटाए जाने के बाद बीजेपी नेता एवं पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने बड़ा बयान दिया है. पवैया का कहना है कि 70 साल बाद जम्मू-कश्मीर को असली आजादी मिली है. ये नेहरू, गांधी और बंसल परिवार के लिए 70 साल का प्रायश्चित करने का अच्छा मौका है.
धारा-370 हटाए जाने पर पाकिस्तान, कांग्रेस और कश्मीर के तीन खानदानों में पसरा मातम: जयभान सिंह पवैया - gwalior news
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया का कहना है कि पाकिस्तान कांग्रेस और कश्मीर की तीन राजनीतिक खानदान में मातम पसरा है.
वहीं पूर्व मंत्री पवैया ने ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा हटने से तीन लोगों के घरों में मातम पसरा हुआ है. जिसमें पाकिस्तान कांग्रेस और कश्मीर के तीन राजनीतिक खानदान शामिल हैं.
पवैया ने नेहरू खानदान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नेहरू परिवार की वजह से कश्मीर के लोगों को 70 साल तक दर्द उठाना पड़ा. इन 70 सालों में हजारों जवान शहीद हो गए, विकास रुका पड़ा रहा. लेकिन आज मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में जन्नत जैसा माहौल बना दिया है. अब जम्मू-कश्मीर के लोगों को मुख्य धारा में लाने का काम मोदी सरकार करेगी.