ग्वालियर।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को जब से बागेश्वर धाम सरकार से मुलाकात की है, तभी से प्रदेश में विपक्षी दलों द्वारा बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी के नेता और वीडी शर्मा के बाद मंगलवार को पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने भी कमलनाथ पर निशाना साधा है. जयभान सिंह पवैया ने इस मुलाकात की तुलना सोने के मृग मारीच से की है. पुलवामा बरसी पर भी जयभान सिंह पवैया ने बयान दिया है.
बागेश्वर सरकार से मिलने पहुंचे कमलनाथ, वीडी शर्मा ने कसा तंज
कांग्रेस को बताया मृग मारीच:बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक रह चुके जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि कोई नेता हो या श्रद्धालु हो वो मंदिर हो या संत के पास जा सकता है, लेकिन चुनाव के समय कांग्रेसी जब साधु संतों के पास जाते हैं तो वह समझते हैं कि सोने की खाल ओढ़कर कोई मृग मारीच आया है, क्योंकि इस समय कांग्रेसी हिंदू बनने का अभिनय कर रहे हैं. वहीं आज पुलवामा हमले की बरसी है, इसको लेकर पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि किसी भी राजनीतिक दल की 100 गलतियों को माफ कर देगा, लेकिन अगर उसने शहीदों के प्रति अगर अपमान की भाषा बोली है, तो ऐसी राजनीतिक पार्टी को जनता ने कूड़ेदान में फेंक दिया है. यह सारे देश का बंटवारा करने वाली और पाखंड करने वाले लोग अपने शहीदों के खून का मजाक उड़ाने में लगे हुए हैं. ये हिंदुस्तान को जोड़ने वाले लोग हो सकते हैं क्या? यह भारतीय राजनीति के नाम पर शर्म है.
बागेश्वर सरकार की राजनीति में एंट्री! क्यों सियासत और हिंदू राष्ट्र पर लगातार कर रहे बयानबाजी
बंद कमरे में सिंधिया और पवैया की मुलाकात: इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के घर पहुंचे. सिंधिया ने उनके घर पहुंच कर उनकी चाची के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. उसके बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया जयभान सिंह पवैया और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की एक बंद कमरे में मुलाकात हुई. 10 मिनट मुलाकात होने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गये. इसको लेकर पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया का कहना है कि चाची के निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए सिंधिया हमारे आवास पर आये और एक औपचारिक संवेदना और भावात्मक जो मुलाकात होती है ऐसी या मुलाकात रही.