Ayodhya Land Scam Case: राजनीतिक जमीन की तलाश! पक्ष- विपक्ष में ठनी - पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया
अयोध्या में जमीन घोटाले के आरोप के मामले में हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया ने बड़ा बयान दिया है. पवैया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राजनीतिक जमीन ढूंढ रहे लोगों ने घृणित आरोप मढ़ रहे हैं.
![Ayodhya Land Scam Case: राजनीतिक जमीन की तलाश! पक्ष- विपक्ष में ठनी Jaibhan Singh Pawaiya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12137557-288-12137557-1623737709353.jpg)
जयभान सिंह पवैया
ग्वालियर। अयोध्या में जमीन खरीदने में हुए घोटाले के आरोप पर पूर्व मंत्री और कट्टर हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान पवैया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राजनीतिक जमीन ढूंढ रहे लोगों ने घृणित आरोप मढ़े हैं, जोकि सूरज पर थूकने जैसा साबित होगा. उन्होंने कहा कि मैं उसका जवाब देने के लिए अधिकृत नहीं हूं, मामले में जवाब श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट देगा.
जयभान सिंह पवैया