मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ayodhya Land Scam Case: राजनीतिक जमीन की तलाश! पक्ष- विपक्ष में ठनी - पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया

अयोध्या में जमीन घोटाले के आरोप के मामले में हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया ने बड़ा बयान दिया है. पवैया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राजनीतिक जमीन ढूंढ रहे लोगों ने घृणित आरोप मढ़ रहे हैं.

Jaibhan Singh Pawaiya
जयभान सिंह पवैया

By

Published : Jun 15, 2021, 11:51 AM IST

ग्वालियर। अयोध्या में जमीन खरीदने में हुए घोटाले के आरोप पर पूर्व मंत्री और कट्टर हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान पवैया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राजनीतिक जमीन ढूंढ रहे लोगों ने घृणित आरोप मढ़े हैं, जोकि सूरज पर थूकने जैसा साबित होगा. उन्होंने कहा कि मैं उसका जवाब देने के लिए अधिकृत नहीं हूं, मामले में जवाब श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट देगा.

जयभान सिंह पवैया
बाबरी विध्वंस के आरोपियों में शामिल थे पवैयाबजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे और कट्टर हिंदूवादी नेता जवान सिंह पवैया बाबरी विध्वंस की प्रमुख आरोपियों में से एक रहे थे. जब श्री राम जन्मभूमि की आधारशिला रखी गई थी, उस समय भी जयभान सिंह पवैया विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details